कुमार विश्वास की बेटी संग स्मृति ईरानी ने मनाई हरियाली तीज, कपल को दिया आशीर्वाद


Kumar Vishwas
Image Source : INSTAGRAM/@AGRATASHARMMA
कुमार विश्वास के परिवार संग स्मृति ईरानी ने मनाई हरियाली तीज

स्मृति ईरानी अपने मशहूर धारावाहिकों में से एक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के रीबूट के साथ टेलीविजन पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। जहां एक ओर उनकी टीवी वापसी खूब चर्चा का विषय बनी हुई है तो वहीं दूसरी ओर वह कुमार विश्वास व उनके परिवार के साथ हरियाली तीज का त्योहार मनाती दिखाई दीं हैं। इस शुभ अवसर को मनाते हुए एक्ट्रेस का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुमार विश्वास की बेटी शादी के बाद अपने पति संग पहला तीज मना रही हैं। स्मृति ईरानी अपने सबसे मशहूर धारावाहिकों में से एक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के रीबूट के साथ टेलीविजन पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। जहां एक ओर उनकी टीवी वापसी खूब चर्चा का विषय बनी हुई है तो वहीं दूसरी ओर वह कुमार विश्वास जो कभी आम आदमी पार्टी के सदस्य थे। उनके परिवार के साथ हरियाली तीज का त्यौहार मनाती दिखाई दीं। इस शुभ अवसर को मनाते हुए एक्ट्रेस का एक वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है, जिसमें कुमार विश्वास की बेटी शादी के बाद अपने पति संग पहला तीज मना रही हैं।

स्मृति ईरानी ने कुमार विश्वास की बेटी-दामाद को दिया आशीर्वाद

वीडियो में स्मृति ईरानी को कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा के घर जाते हुए देखा जा सकता है, जहां वह पवित्र खंडेलवाल से शादी के बाद अपनी पहली तीज सेलिब्रेट करती नजर आईं। बात करें स्मृति ईरानी की तो वह गोल्डन बॉर्डर वाली सिंपल गुलाबी साड़ी पहने दिखीं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक्ट्रेस नवविवाहित जोड़े पर फूलों की पंखुड़ियां बरसाते हुए उन्हें आशीर्वाद देती है, जब अग्रता शर्मा और पवित्र खंडेलवाल फूलों से सजे एक खूबसूरत झूले पर बैठे थे।

पोस्ट यहां देखें-

Kumar Vishwas

Image Source : INSTAGRAM/@KUMARVISHWAS

स्मृति ईरानी, कुमार विश्वास, अग्रता शर्मा और पवित्र खंडेलवाल

क्या टीवी कमबैक के लिए स्मृति राजनीति से लेंगी ब्रेक?

स्मृति ईरानी एक दशक के ब्रेक के बाद ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के रीबूट के साथ टीवी पर अपनी शानदार वापसी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इस शो से एक्ट्रेस का पहला लुक सामने आ चुका है जो इंटरनेट पर छा हुआ है। लेकिन, क्या टीवी पर वापसी का मतलब उनके लिए राजनीति से दूर रहना होगा? जी नहीं, स्मृति ने हाल ही में अपने अभिनय और राजनीतिक करियर दोनों में संतुलन बनाने के बारे में बात की थी। जब एक सोशल मीडिया यूजर ने X पर ट्वीट किया, ‘प्रिय @smritiirani, टीवी पर आपकी वापसी के लिए शुभकामनाएं। उम्मीद है कि यह राजनीति से बस एक छोटा सा ब्रेक होगा तो एक्ट्रेस ने तुरंत जवाब दिया ‘नहीं’। उन्होंने कहा, ‘कोई ब्रेक नहीं। कैबिनेट मंत्री के रूप में अपनी जिम्मेदारी के कारण केवल एक दशक के ब्रेक पर थी। 25 साल तक मीडिया और राजनीति दोनों में काम किया है। अपनी संगठन की जिम्मेदारियों से कभी समझौता नहीं किया और न ही करूंगी।’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *