
फैक्ट चेक
सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो या फोटो वायरल होती रहती हैं। इनमें से कई का तो सच्चाई से दूर-दर तक नाता नहीं होता। या यूं कहें कि पोस्ट और वीडियो को गलत या भ्रामक दावे से वायरल किया जाता है। ऐसे ही सोशल मीडिया पर CDS अनिल चौहान का एक फेक AI जनरेटेड वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा है। इस वीडियो में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान को 7 जेट नुकसान की बात स्वीकार करते हुए दिखाया गया है।
क्या हो रहा वायरल?
सोशल मीडिया पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) का एक मैनिपुलेटेड वीडियो बहुत तेज गति से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान को 7 जेट नुकसान की बात स्वीकार करते हुए और यह कहते हुए दिखाया गया है कि भारत ने युद्धविराम के लिए कहा था।
फैक्ट चेक में क्या निकला?
सोशल मीडिया पर वायरल इस दावे को लेकर प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो यानी PIB ने फैक्ट चेक किया। PIB द्वारा किए गए फैक्ट चेक में यह जानकारी सामने आई कि यह फर्जी है, यह एक AI-जनरेटेड डीपफेक वीडियो है। पीआइबी फैक्ट चेक में पाया गया कि सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। बता दें कि डीपफेक का इस्तेमाल गुमराह करने और गलत सूचना फैलाने के लिए किया जा रहा है, ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि वे सभी झूठी और भ्रामक जानकारी से सावधान रहे और ऐसे विवरण को आगे साझा करने से बचें तथा हमेशा आधिकारिक स्रोतों से क्रॉस चेक अवश्य करें।