
अजय देवगन-काजोल की बेटी नीसा ग्रेजुएट हो गई हैं।
अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा देवगन बॉलीवुड की सबसे फेमस स्टारकिड्स में से एक हैं। नीसा आए दिन फैंस के बीच चर्चा में बनी रहती हैं। पिछले दिनों स्टारकिड अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में रहीं, जिसमें वह ‘सन ऑफ सरदार 2’ के गाने का वायरल हुक स्टेप करते हुए वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में वह स्टारकिड्स के फेवरेट ओरहान अवत्रमणि उर्फ ओरी के साथ नजर आई थीं। अब नीसा देवगन एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल, नीसा ने अनपा ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है। काजोल और अजय देवगन की लाडली ने इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी में बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री हासिल की है।
काजोल-अजय देवगन की बेटी नीसा हुईं ग्रेजुएट
22 साल की नीसा अपने ग्रेजुएशन के लिए स्विट्जरलैंड में रह रही थीं। उन्होंने स्विट्जरलैंड के ग्लियन इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन से डिग्री हासिल की है। हाल ही में सोशल मीडिया पर उनकी ग्रेजुएशन सेरेमनी का वीडियो भी सामने आया, जिसमें नीसा जैसे ही स्टेज पर जाती हैं, किसी के जोश के साथ हूटिंग करने की आवाज आती है। फैंस का कहना है कि नीसा के लिए हूटिंग करने वालीं कोई और नहीं बल्कि उनकी मां और बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल थीं।
बेटी को देख खुश हुईं काजोल
वायरल वीडियो में नीसा को स्टेज पर जाते देखा जा सकता है और वह बेहद खुश लग रही हैं। उनके चेहरे पर खुशी के भाव साफ देखे जा सकते हैं। जैसे ही वह अपनी डिग्री कलेक्ट करने के लिए स्टेज पर पहुंचती हैं, काजोल की भी आवाज आती है- ‘कम ऑन बेबी।’ एक वीडियो में नीसा को अपनी डिग्री लेने के लिए आगे बढ़ते देखा जा सकता है, जिसमें काजोल की झलक भी देखने को मिल रही है, जो बेटी के ग्रेजुएट होने पर बेहद खुश लग रही हैं।
क्या बॉलीवुड डेब्यू करेंगी नीसा देवगन
काजोल और अजय देवगन की बेटी नीसा बॉलीवुड की सबसे फेमस स्टारकिड्स में से हैं। ऐसे में अक्सर उनके बॉलीवुड डेब्यू के चर्च होते रहते हैं। काजोल ने न्यूज 18 से बातचीत में नीसा के बॉलीवुड डेब्यू पर बात की थी और बताया था कि फिलहाल नीसा का बॉलीवुड में करियर बनाने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा था – ‘बिलकुल नहीं… मुझे नहीं लगता है, वो 22 साल की होने वाली है, लेकिन मुझे लगता है कि उसने अब तक बॉलीवुड में आने को लेकर मन नहीं बनाया है।’