पांचवें टेस्ट मैच से बाहर होगा ये अंग्रेज गेंदबाज, पूर्व क्रिकेटर ने दिया हैरान करने वाला बयान


England Cricket Team
Image Source : GETTY
इंग्लैंड क्रिकेट टीम

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला 31 जुलाई से केनिंग्टन ओवल लंदन में खेला जाएगा। इस मैच से पहले इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक हैरान करने वाला बयान दिया है। उनका मानना है कि आर्चर को पांचवें टेस्ट मैच से ड्रॉप किया जाना चाहिए। इसके पीछे उन्होंने एक बड़ी वजह बताई है।

चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए नजर आए थे आर्चर

आर्चर पिछले कुछ सालों में चोट की वजह से काफी समय तक टीम से बाहर रहे हैं। इसी वजह से वह 4 साल बाद टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए दिखे। मौजूदा सीरीज में अभी तक आर्चर ने चार पारियों में 88.3 ओवर की गेंदबाजी की है और इस दौरान वह सिर्फ 9 विकेट ले पाए हैं। अगर आर्चर पांचवें टेस्ट मैच से बाहर होते हैं तो इंग्लैंड के पास उनको रिप्लेस करने के लिए कई गेंदबाजी विकल्प हैं और इस साल एशेज भी होनी हैं। इसी वजह से स्टुअर्ट ब्रॉड चाहते हैं कि आर्चर को आराम देकर उन्हें एशेज सीरीज के लिए फिट रखा जाए।

स्टुअर्ट ब्रॉड ने जोफ्रा आर्चर को लेकर क्या कहा?

स्काई स्पोर्ट के साथ कमेंट्री पैनल में मौजूद स्टुअर्ट ब्रॉड ने जोफ्रा आर्चर को ओवल में नहीं खेलने की सलाह दी। उन्होंने कहा हम एक बार फिर वही चीज नहीं दोहरा सकते हैं। जहां आर्चर चार साल तक गायब रहे और अब वापस आकर लगातार गेंदबाजी कराकर उन्हें फिर से चार के लिए खो दें। मुझे लगता है कि गस एटकिंसन को खेलना चाहिए। मुझे पता है कि उन पर कोई वर्कलोड नहीं है, लेकिन हमें उन्हें देखना होगा। टेस्ट क्रिकेट में अभी तक उन्हें टॉप टीमों के खिलाफ कोई खास चुनौती नहीं मिली है।

आपको बता दें कि इंग्लैंड ने ओवल में होने टेस्ट के लिए अपने स्क्वॉड में एक नए प्लेयर जेमी ओवरटन को शामिल किया है। अब देखना ये होगा कि इंग्लिश टीम पांचवें टेस्ट मैच में किस कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरती है और प्लेइंग XI में किन खिलाड़ियों को मौका मिलता है।

यह भी पढ़ें:

इंडिया चैंपियंस के लिए इस तरह से खुलेगा सेमीफाइनल का दरवाजा, अब बचा सिर्फ ये रास्ता

क्या रहा मैनचेस्टर टेस्ट का टर्निंग पॉइंट, कप्तान शुभमन गिल ने मैच के बाद बताया

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *