
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हर किसी की पहुंच है। हर किसी के हाथ में स्मार्ट फोन है। उस फोन में डेटा है तो आज के समय में आपको लगभग हर कोई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव मिल जाएगा। यहां तक कि बच्चे तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना अकाउंट बनाकर बैठे हुए हैं और दिन में थोड़ा समय तो वो भी स्क्रोल करते हैं। वहीं कई सारे लोग ऐसे हैं जो अलग-अलग वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। उसमें से कुछ ऐसे वीडियो भी होते हैं जो वायरल हो जाते हैं। अभी भी एक लड़के का वीडियो वायरल हो रहा है। आइए उसके बारे में बताते हैं।
Related Stories
ये देखिए बिहार में कुत्ते को मिला उसका निवास प्रमाण पत्र, तस्वीर वायरल होते ही DM ने की ये कार्रवाई
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक बंदा एक टर्किश आइसक्रीम की दुकान दिखाता है जिसे एक लड़का चला रहा है। वो दुकान पूरी तरह से खाली है। इसके बाद वो एक दूसरी टर्किश आइसक्रीम की दुकान दिखाता है जिसे एक लड़की चला रही है और वहां पर नजर आता है कि पूरी तरह से भीड़ है। वीडियो बनाने वाला शख्स कहता है, ‘ये भाई भी उतनी ही मेहनत कर रहा है।’ इसके बाद वो लड़की की शॉप दिखाता है। उस बंदे का कहना है कि लड़का और लड़की दोनों ही बराबर मेहनत कर रहे हैं मगर भीड़ लड़की वाली शॉप पर ज्यादा है। वीडियो के अंत में वो कहता है, ‘देख लिए न, प्रोफेशन दोनों का सेम ही है, मेहनत वो भी उतना ही कर रहा है जितना ये, मगर कभी-कभी हमें बिजनेस स्ट्रैटेजी पर भी वर्कआउट करना जरूरी है।’
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे @ChapraZila नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘पटना के गंगा ड्राइव पर सिर्फ लड़कियों की दुकान पर ही हो रही है भीड़, लड़के बेचारे।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 73 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- औरत का चक्कर बाबू भैया, औरत का चक्कर, बहुत खराब होता है। दूसरे यूजर ने लिखा- झटका तो तब लगेगा जब पता चले कि वो दोनों पति-पत्नी है। तीसरे यूजर ने लिखा- महिला सशक्तिकरण। एक यूजर ने लिखा- तुम किसी लायक नहीं हो, तुम सफलता देख और उसे प्रोत्साहित नहीं कर सकते, तुम मानसिक बीमार हो।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
आंख बंद कर भी बेटे को पहचान गई मां, मम्मी के स्पर्श की जादुई ताकत को देख इमोशनल हो गया बच्चा
दादी की पूजा और पोते का ढोल, वायरल वीडियो ने जीता लाखों लोगों का दिल