13 साल की बच्ची से 40 साल के शादीशुदा ने लिए फेरे, पहली पत्नी भी शादी में हुई शामिल


40 year old man marries 13 year old girl in telangana
Image Source : REPORTER INPUT
तेलंगाना में बाल विवाह

तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले से बाल विवाह का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 13 साल की लड़की को 40 वर्षीय विवाहित व्यक्ति से शादी करने के लिए मजबूर किया गया। पीड़िता ने अपनी शिक्षिका को शादी के बारे में बताया, जिसके बाद शिक्षिका ने इसकी सूचना तहसीलदार राजेश्वर और पुलिस को दी।

क्या है पूरा मामला?

कक्षा 8वीं छात्रा ने 28 मई को कांदीवाड़ा निवासी 40 वर्षीय श्रीनिवास गौड़ से विवाह किया था। पुलिस के मुताबिक, लड़की अपनी मां और भाई के साथ रहती है। परिवार ने एक मध्यस्थ के जरिए 40 वर्षीय व्यक्ति से संपर्क किया और मई में दोनों की शादी हो गई। जिस घर में वो किराए पर रहते हैं उसके मकान मालिक को लड़की की मां ने कहा कि वो आर्थिक परिस्थितियों के चलते अपनी बेटी की शादी करना चाहती है। मकान मालिक ने मीडिएटर के जरिए रिश्ता मां के सामने रखा और फिर शादी की तैयारी की गई।

telangana child marriage

Image Source : REPORTER INPUT

13 साल की बच्ची से अधेड़ उम्र के शख्स ने रचाई शादी।

मंगलसूत्र उतारकर गई स्कूल

शादी के एक हफ्ते बाद लड़की अपने घर वापस आई और मंगलसूत्र इत्यादि निकालकर स्कूल वापस गई। इसके बाद टीचर के पूछने पर उसने पूरी बात बताई। टीचर ने तत्काल पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दूल्हे, उसकी पहली पत्नी, शादी कराने वाले दलाल और पुजारी को अरेस्ट कर लिया है।

शादी में पहली पत्नी भी शामिल

पुलिस को जो फोटो और वीडियो सौंपे गए, उसमें साफ दिखाई दे रहा है कि नाबालिग लड़की शादी की माला हाथ में पकड़े उस अधेड़ उम्र के व्यक्ति के सामने खड़ी है। उनके साथ एक महिला, जो उस पुरुष की पत्नी बताई जा रही है और एक पुजारी भी दिखाई दे रहा है, जो शादी की रस्में करवा रहा था। पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि, शादी कराने वाले व्यक्ति श्रीनिवास गौड़, मध्यस्थता कराने वाले pentaiyya (मकान मालिक), उसकी पत्नी, लड़की की मां और अवैध विवाह कराने वाले पुजारी पर बाल विवाह रोकथाम अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए हैं। 

यह भी पढ़ें-

दिनदहाड़े नाबालिग हिंदू लड़की का अपहरण, जबरन शादी कर मुस्लिम बनने के लिए धमकाया, पुलिस से मदद मांग रहा पिता

VIDEO: सोशल मीडिया पर प्यार हुआ… मंदिर में रचाई शादी, 10 दिनों बाद ही पत्नी का सारा पैसा लूट पति हुआ फरार





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *