
कुमार धर्मसेना
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में अब तक कुछ विवाद भी देखने को मिले हैं। लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेले जा रहे इस टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच की शुरुआत होने के साथ एक और बड़ा विवाद देखने को मिला। इस मुकाबले में मैदानी अंपायरिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे कुमार धर्मसेना का एक फैसला विवादों के घेरे में आ गया है, जिसमें वह इंग्लैंड टीम की मदद करते हुए देखे जा रहे हैं।
धर्मसेना के इशारे ने इंग्लैंड के डीआरएस को बचाया
ओवल टेस्ट मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है, जिसमें पहले दिन के खेल में जब पहला सेशन चल रहा था तो उस दौरान टीम इंडिया के बल्लेबाज साई सुदर्शन के खिलाफ जोश टंग ने एलबीडब्ल्यू की अपील की जिसे धर्मसेना ने तुरंत नकार दिया वहीं इसी दौरान वह अपने हाथ से गेंद के बल्ले पर लगने का इशारा भी कर रहे थे। ऐसे में धर्मसेना के इस फैसले को अब विवाद के नजर से देखा जा रहा है। दरअसल धर्मसेना के इस इशारे के बाद इंग्लैंड टीम ने डीआरएस नहीं लेने का फैसला लिया। धर्मसेना इससे पहले भी भारत के खिलाफ मैचों में अपने फैसलों को लेकर कई बार विवाद का सामना कर चुके हैं।
साई सुदर्शन को निभानी होगी अब बड़ी जिम्मेदारी
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ जहां पहले सेशन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिए थे तो वहीं इसके बाद बारिश के चलते दूसरे सेशन का खेल काफी देर से शुरू हुआ और उसके बाद कप्तान गिल भी सिर्फ 21 रन बनाकर आउट हो गए। अब ऐसे में साई सुदर्शन को बल्लेबाजी में बड़ी जिम्मेदारी निभानी होगी। टीम इंडिया इस टेस्ट मैच में कुल चार बदलाव के साथ खेल रही है, जिसमें प्लेइंग 11 में करुण नायर की भी वापसी हुई है, इसके अलावा ऋषभ पंत की जगह पर ध्रवु जुरेल को जगह मिली है, जबकि आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा को भी शामिल किया गया है।
ये भी पढ़ें
एक ही मैच में दिखा जलवा, फिर चारोखाने चित्त हो गया ये बल्लेबाज
शुभमन गिल को नहीं पता अपनी ही प्लेइंग इलेवन, टॉस के वक्त कर दिया ब्लंडर