IND vs ENG: आखिरी टेस्ट से अचानक बाहर हो गया ये खिलाड़ी, टीम पर गहराया संकट


chirs woakes
Image Source : GETTY
क्रिस वोक्स

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। पांचवां टेस्ट मैच 31 जुलाई से शुरू हो गया है। पहले दिन का खेल हो गया है। इस बीच जब पहले दिन का खेल खत्म होने वाला था, तभी इंग्लैंड की टीम को एक बड़ा झटका लगा। अब पता चला है कि घायल क्रिस वोक्स पूरी सीरीज यानी आखिरी मैच से बाहर हो गए हैं। अब वे इसमें वापसी नहीं कर पाएंगे। 

​क्रिस वोक्स के कंधे में लगी है गहरी चोट

द ओवल में खेले जा रहे भारत बनाम इंग्लैंड आखिरी टेस्ट के पहले दिन करुण नायर का स्ट्रोक रोकने के लिए क्रिस वोक्स ने बाउंड्री की ओर से लंबी रेस लगाई। बाउंड्री से पहले उन्होंने बॉल तो रोक ली और चौका नहीं जाने दिया, लेकिन इसी दौरान उनके कंधे में चोट लग गई। वे बॉल रोककर घिसटते हुए बाउंड्री के बाहर चले गए, इससे उन्हें काफी चोट लगी। इंग्लैंड ​क्रिकेट टीम के डॉक्टर्स की टीम आनन फानन में वहां पहुंची और वोक्स की चोट की गंभीरता को चेक करने की कोशिश की। पता चला है कि चो​ट गहरी है। इसके बाद उन्हें वापस डगआउट ले जाया गया। 

पूरे मैच से बाहर हो चुके हैं क्रिस वोक्स

आज यानी शुक्रवार को दूसरे दिन का खेल होना है, इससे पहले ही ईसीबी की ओर से कहा गया है कि अब क्रिस वोक्स पूरे मैच से बाहर हो गए हैं, यानी वे अब वापसी नहीं कर पाएंगे। अब इंग्लैंड की टीम के लिए संकट खड़ा हो गया है। आईसीसी के नियमों के अनुसार जब कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है तो उसकी जगह ​फील्डिंग करने तो दूसरा प्लेयर आ सकता है, लेकिन बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए दूसरा प्लेयर नहीं आ सकता। यानी अब इंग्लैंड की टीम न केवल एक कम गेंदबाज के साथ मैदान में उतरेगी, बल्कि जब टीम की बल्लेबाजी आएगी तो 9 विकेट गिरने पर ही टीम को आलआउट मान लिया जाएगा। 

इसी मैच से होगा सीरीज का फैसला

इस बीच अच्छी बात ये भी है कि ये सीरीज का आखिरी मैच है, अगर बीच सीरीज के दौरान कहीं वोक्स चोटिल होते तो टीम की टेंशन और बढ़ जाती। क्रिस वोक्स के पास ठीक होने का पर्याप्त वक्त है। इस बीच सीरीज में अभी इंग्लैंड की टीम आगे चल रही है। अगर ये मैच भी इंग्लैंड ने जीता तो सीरीज उनके नाम हो जाएगी, वहीं अगर मैच टीम इंडिया ने अपने नाम किया तो सीरीज बराबरी पर समाप्त होगी। 

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *