
विजय देवरकोंडा
लंबे इंतजार के बाद विजय देवरकोंडा की हाई ऑक्टेन एक्शन फिल्म ‘किंगडम’ आखिरकार 31 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और सभी से इसे बहुत ही अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। इसमें भाग्यश्री बोरसे भी है जो अपनी एक्टिंग की वजह से चर्चा में हैं। इस तेलुगु स्पाई एक्शन थ्रिलर को गौतम तिन्नानुरी ने डायरेक्ट किया है और सितारा एंटरटेनमेंट्स ने प्रोड्यूस किया है। अब फिल्म के पहले दिन का भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट भी सामने आ चुका है, जिसने पहले दिन उम्मीद से भी ज्यादा अच्छी कमाई कर धमाका कर दिया है।
किंगडम ने पहले दिन कमाए इतने करोड़
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘किंगडम’ ने अपने पहले दिन 15.50 करोड़ रुपये की कमाई की। तेलुगु दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर सबसे ज्यादा क्रेज देखने को मिला है। सुबह के शो में फिल्म की ऑक्यूपेंसी 63.56% रही। इसके बाद दोपहर 56.52% और शाम के शो में 50.12% दर्शकों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई। रात के शो में कुल ऑक्यूपेंसी 61.27% रही। हालांकि, कमाल की बात यह है कि ‘किंगडम’ का पहले दिन का कलेक्शन विजय देवरकोंडा की पिछली रिलीज ‘द फैमिली स्टार’ से अधिक है, जिसने पहले दिन केवल 5.75 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं विजय की ‘खुशी’ ने भी अपने शुरुआती दिन 15.25 करोड़ रुपये कमाए थे जो 2024 में आई थी। कमाल की बात यह है कि ‘किंगडम’ ने धनुष और कमल हासन की फिल्मों के पहले दिन की कमाई को पीछे छोड़ दिया है। जी हां, ‘कुबेर’ ने 14.75 और ‘ठग लाइफ’ ने 15.5 करोड़ रुपये कमाए थे।
विजय देवरकोंडा ने फिर एक्शन से जीता दिल
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गौतम तिन्नानुरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक खतरनाक गैंगस्टर की कहानी है जो सत्ता और दो भाइयों के बीच के रिश्ते पर केंद्रित है। हिंदी संस्करण में रणबीर कपूर ने अपनी आवाज दी है, जबकि जूनियर एनटीआर ने तेलुगु और सूर्या ने तमिल में अपनी दमदार आवाज दी है। फिल्म में विजय देवरकोंडा एक अंडरकवर पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। दर्शकों को ‘किंगडम’ में विजय का स्टाइलिश एक्शन, इमोशनल स्टोरी और दमदार बैकग्राउंड स्कोर बहुत पसंद आ रहा है। बता दें कि ‘किंगडम’ 130 करोड़ रुपये के बजट पर बनी है। दूसरी तरफ इस फिल्म की रिलीज से ‘सैयारा’ और ‘महावतार नरसिम्हा’ की कमाई पर कोई बुरा असर नहीं पड़ा है।
