तो ये हैं बॉलीवुड के सबसे बड़े कंजूस, 1-2 लाख के चक्कर में गंवाई सुपरहिट फिल्म, डायरेक्टर ने खोली पोल-पट्टी


chunky panday
Image Source : INSTAGRAM/@CHUNKYPANDAY
कौन है बॉलीवुड का सबसे कंजूस एक्टर?

बॉलीवुड कलाकार अक्सर अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए चर्चा में रहते हैं। बड़ी गाडी, बंगले और लग्जरी कपड़े, जूते और बैग पहनकर घूमने वाले ये स्टार अपनी लाइफस्टाइल पर लाखों खर्च कर देते हैं। लेकिन, क्या आप बॉलीवुड के उस स्टार के बारे में जानते हैं जो बेहद कंजूस है और लग्जरी पर खर्च करने से बहुत कतराता है। ये वो स्टार हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री की जानी-मानी फिल्ममेकर फराह खान को भी 500 रुपये तक देने से मना कर दिया था और तो और ब्रांडेड जींस के लिए इस एक्टर ने सुपरस्टार से सौदा कर लिया था। हाल ही में एक डायरेक्टर ने इस एक्टर के नाम पर से पर्दा उठाया और एक्टर की पोल-पट्टी खोल दी। डायरेक्टर राजीव राय ने बॉलीवुड के इस मशहूर अभिनेता के बारे में बताया।

राजीव राय ने बॉलीवुड के सबसे कंजूस एक्टर के नाम का किया खुलासा

‘गुप्त’, ‘त्रिदेव’, ‘मोहरा’, ‘प्यार इश्क और मोहब्बत’ जैसी फिल्मों के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करने वाले राजीव राय ने हाल ही में बॉलीवुड के उस एक्टर के बारे में बताया, जो बेहद कंजूस है। राजीव ने बताया कि ये एक्टर कोई और नहीं, बल्कि चंकी पांडे हैं। उन्होंने बताया कि वह अपनी एक सुपरहिट फिल्म में चंकी पांडे को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन एक्टर ने 1-2 लाख के लिए इतनी चिक-चिक की कि राजीव राय ने ही अपना मन बदल लिया। डायरेक्टर ने बताया कि वह अपनी सुपरहिट फिल्म ‘त्रिदेव’ में चंकी पांडे को कास्ट करना चाहते थे।

1-2 लाख के चक्कर ने हाथ से निकल गई सुपरहिट फिल्म

राजीव राय ने सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में बताया कि उन्होंने चंकी को उन्होंने ‘त्रिदेव’ के लिए अप्रोच किया था, लेकिन 1-2 लाख रुपये को लेकर खींचतान के चलते चंकी से यह मौका छिन गया। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- ‘त्रिदेव फिल्म के लिए मैं 20–25 बार चंकी पांडे के घर गया, वो बहुत अच्छा इंसान है, लेकिन हर बार 1-2 लाख के लिए वो बहस करने लगता। मैं थक गया था। उसे फिल्म तो करनी थी, लेकिन बार-बार पैसे बढ़ाने का बात कहता, तो मैंने किसी और को कास्ट कर लिया। वो आदत से मजबूर है, वो कंजूस है।’

अपने पास सिर्फ एक ही सिगरेट रखते थे चंकी पांडे

उन्होंने चंकी पांडे की कंजूसी से जुड़ा एक और किस्सा शेयर किया और कहा, ‘फिल्म विश्वात्मा की शूटिंग के दौरान वो सिर्फ एक ही सिगरेट अपने पास रखता था। मुझे लगता कि आखिरी सिगरेट होगी। लेकिन, बाद में उसने खुद ही बताया कि वो जानबूझकर अपने पास सिर्फ एक ही सिगरेट रखता है ताकि कोई उससे सिगरेट ना मांग न सके।’

जब फराह खान को 500 देने से किया इनकार

हालांकि, ये पहली बार नहीं है, जब किसी ने चंकी पांडे की कंजूसी को लेकर बात की है। इससे पहले फिल्ममेकर फराह खान ने भी ये साबित भी किया था कि चंकी पांडे बॉलीवुड के सबसे बड़े कंजूस हैं और उनसे 500 रुपये तो क्या 50 रुपये निकलवाना भी मुश्किल है। शो के दौरान फराह ने अपना फोन मंगवाया और उन्होंने चंकी पांडे को फोन किया और उनसे कॉल पर बात करते हुए कहा, ‘चंकी, मुझे 500 रुपये की जरूरत है।’ इस पर चंकी ने जवाब दिया, ‘तो एटीएम जाएं ना…’ फराह आगे कहती हैं, ‘चंकी, 500 नहीं तो कम से कम 50 रुपये तो दे दो।’ चंकी ने जवाब दिया, ‘हैलो? कौन चाहिए?’ दोनों को ऐसे देख लोग खूब हंसे थे।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *