
मेरठ रेलवे स्टेशन पर शख्स ने ट्रेन के साथ दौड़ाई कार
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक विचित्र मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक शख्स ने मेरठ कैंट रेलवे स्टेशन के अंदर कार घुसा दी। दरअसल नशे की हालत में सेना के जवान ने बीती रात कैंट रेलवे स्टेशन के प्लैटफॉर्म नंबर 1 पर कार दौड़ा दी। गनीमत ये रही कि इस दौरान कोई हादा नहीं हुआ। सेना के इस जवान ने दिल्ली से आ रही ट्रेन के साथ प्लैटफॉर्म पर अल्टो कार दौड़ाई, जिसके चलते प्लैटफॉर्म मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों में भाग कर जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल ये पूरा मामला शुक्रवार की रात करीब 11 बजे के लगभग की है। इस दौरान मेरठ कैंट रेलवे स्टेशन के प्लैटफॉर्म पर नशे में धुत एक सेना के जवान ने अपनी कार दौड़ा दी। दरअसल कार चालक ट्रेन के साथ तेज रफ्तार से अपनी कार को प्लैटफॉर्म पर भगा रहा था। इस दौरान कई यात्रियों की जान बच गई। इस घटना के करीब 20 मिनट बाद रेलवे पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ा, जिसका नाम संदीप बताया जा रहा है, जो कि बागपत जिले का रहने वाला है और ड्यूटी पर दिल्ली में तैनात है। बता दें कि उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। सेना पुलिस भी रेलवे स्टेशन पहुंची और संदीप से पूछताछ की।
ग्वालियर में युवक ने स्टेशन में घुसाई कार
बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में भी ऐसा ही एक मामला देखने को मिला था। दरअसल, यह पूरी घटना तब घटी जब प्लेटफार्म नंबर एक पर लखनऊ-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस आई हुई थी। तभी अचानक एक युवक ने ट्रेन के एकदम बगल में सफेद रंग की कार खड़ी कर दी। इससे वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। कार चला रहे युवक के बारे में पता चला कि वह आदित्यपुरम का रहने वाला नितिन सिंह राठौर है। प्लेटफार्म पर कार पहुंचने के दौरान लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया था। सूचना मिलते ही कुछ जवान प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंचे और तुरंत उन्होंने कार को प्लेटफार्म से बाहर निकलवाया।
(रिपोर्ट- हिमा अग्रवाल)
