
फखर जमान
Fakhar Zaman Ruled out of ODI series: पाकिस्तान की टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच पहले टी-20 सीरीज खेली गई, जिसे पाकिस्तान ने 2-1 से अपने नाम किया। अब 8 अगस्त से वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज से पहले पाकिस्तान की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार बल्लेबाज फखर जमान जो वनडे फॉर्मेट में 11 शतक लगा चुके हैं वह हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं।
दूसरे टी-20 मैच के दौरान फखर जमान को लगी थी चोट
फखर जमान को ये चोट वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच के दौरान लगी। वेस्टइंडीज की पारी के 19वें ओवर में गेंद पकड़ने के दौरान वह चोटिल हुए थे। इसी वजह से वह तीसरा टी-20 मैच भी नहीं खेल पाए। तीसरे टी-20 मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग XI में फखर की जगह खुशदिल शाह को टीम में शामिल किया गया।
फखर जमान को लेकर PCB की तरफ से आया बयान
फखर जमान की चोट को लेकर PCB ने कहा कि उनको तत्काल प्रभाव से मेडिकल सुविधाएं दी गई हैं और वह 4 अगस्त को पाकिस्तान वापस लौटेंगे। उसके बाद लाहौर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में पीसीबी की मेडिकल टीम की देखरेख में वह अपना रिहैब करेंगे। वनडे सीरीज के लिए फखर जमान के रिप्लेसमेंट के रूप में किस खिलाड़ी को शामिल किया जाएगा इसको लेकर PCB ने कोई जानकारी नहीं दी है।
वनडे फॉर्मेट में फखर जमान के आंकड़े हैं शानदार
फखर जमान की बात करें तो वनडे क्रिकेट में उनके आंकड़े काफी अच्छे हैं। वह अब तक 86 वनडे खेल चुके हैं और वहां उनके बल्ले से 46.21 के औसत से 3651 रन आए हैं। वनडे फॉर्मेट में वह 11 शतक और 17 अर्धशतक जड़ चुके हैं। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 210 रन का है। वह इस फॉर्मेट में पाकिस्तान टीम के अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। ऐसे में आगामी वनडे सीरीज में जाहिर तौर पर टीम को उनकी कमी खलेगी।
यह भी पढ़ें
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में मोहम्मद सिराज ने किया बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाले बने दूसरे गेंदबाज