
शुभमन गिल
India vs England: द ओवल में खेला जा रहा भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबला अब काफी रोमांचक दौर में पहुंच चुका है। पांचवां मुकाबला अब पांचवें दिन में है और अभी कहना मुश्किल है कि कौन सी टीम जीत दर्ज करने में कामयाब होगी। इस बीच शुभमन गिल के पास मौका है कि वे वो काम करें, जो भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कभी नहीं हुआ। हालांकि ये इतना आसान नहीं होने वाला।
शुभमन गिल के पास इतिहास रचने का मौका
भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 1932 में खेला था। तब से लेकर अब तक यानी इस सीरीज तक भारत ने जब भी विदेशी दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली है, उसमें कभी भी आखिरी मैच भारतीय टीम जीतने में कामयाब नहीं रही है। ये अपने आप में आश्चर्य करने वाली बात है, लेकिन सच यही है। इसलिए जब ये मैच शुरू नहीं हुआ था, उस वक्त भी भारत के जीतने की संभावना कम थी। लेकिन अब तो और भी कम नजर आ रही हैं। लेकिन अगर भारतीय टीम 35 रन बनने से पहले ही इंग्लैंड के चार बचे हुए विकेट गिरा लिए जाते हैं तो फिर नया रिकॉर्ड बनेगा। जो काम अब तक कोई भी भारतीय कप्तान नहीं कर पाया था, क्या वो काम शुभमन गिल कर पाएंगे, ये देखना काफी ज्यादा दिलचस्प होगा।
इंग्लैंड को चाहिए 35 रन और टीम इंडिया को चार विकेट की जरूरत
पांचवें टेस्ट के आखिरी दिन जहां एक ओर इंग्लैंड को केवल 35 रनों की जरूरत है, वहीं भारतीय टीम को चार विकेट चाहिए, ताकि मैच अपने नाम किया जा सके। वैसे तो एक वक्त लग रहा था कि मैच चौथे दिन की खत्म हो जाएगा, लेकिन खराब रोशनी के कारण खेल को पहले ही रोक दिया गया और मैच फिर आखिरी दिन चला ही गया। अभी मुकाबला उस मुकाम पर खड़ा है, जहां से कोई भी टीम बाजी मार सकती है। लेकिन फिर भी अगर पलड़ा भारी होने की बात की जाए तो वो इंग्लैंड का अभी ज्यादा है।
आखिरी दिन इंग्लैंड को मिल सकता है फायदा
अगर मैच चौथे दिन ही कुछ और देर चल जाता तो भारतीय टीम की जीत की संभावना नजर आ रही थी। जब खेल खत्म होने का ऐलान किया गया, तब भारतीय गेंदबाज काफी अच्छी रिदम में दिख रहे थे, वहीं इंग्लैंड की टीम काफी प्रेशर में थी, लेकिन अब जब पांचवें दिन का खेल शुरू होगा तो पिच पर भारी वाला रोलर चलेगा और इससे इंग्लैंड को फायदा मिलेगा। भारतीय टीम को जल्द ही दूसरी नई बॉल भी मिल जाएगी, लेकिन इसके लिए उसे तीन ओवर का इंतजार करना होगा। इंग्लैंड की टीम का पलड़ा भले भारी लग रहा हो, लेकिन टीम इंडिया बाजी पलट सकती है।