
अभिषेक बनर्जी
कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने सोमवार को अपने राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को लोकसभा में अपनी पार्टी का नया नेता नियुक्त किया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, अभिषेक बनर्जी ने अनुभवी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय की जगह ली है, जो अस्वस्थ हैं। सुदीप बंदोपाध्याय को स्वास्थ्य कारणों से इस जिम्मेदारी से मुक्त किया गया है।
बैठक में सभी सांसद थे मौजूद
डायमंड हार्बर से तीन बार के सांसद अभिषेक बनर्जी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे हैं। यह फैसला पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी की अध्यक्षता में हुई टीएमसी सांसदों की एक वर्चुअल बैठक में लिया गया, जिसमें लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों के सांसद शामिल थे। 29 लोकसभा सीटों के साथ टीएमसी विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन का एक प्रमुख हिस्सा है।
डायमंड हार्बर से सांसद हैं
अभिषेक बनर्जी 2014 से पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से संसद सदस्य हैं। वह 2011 से अखिल भारतीय तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रहे हैं। उन्हें टीएमसी में ममता बनर्जी के बाद सबसे पावरफुल नेताओं में से एक माना जाता है।
रुजिरा बनर्जी से हुई है शादी
अभिषेक बनर्जी का जन्म 7 नवंबर 1987 को हुआ था। उन्होंने कोलकाता के नव नालंदा हाई स्कूल और एम.पी. बिड़ला फाउंडेशन हायर सेकेंडरी स्कूल से पढ़ाई की। उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ प्लानिंग एंड मैनेजमेंट से बीबीए और एमबीए की डिग्री ली है। उनकी शादी एक थाई नागरिक रुजिरा बनर्जी से हुई है। (भाषा इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें-
जेल में नहीं रहेंगे, शोध करेंगे! वैक्सीन साइंटिस्ट को उत्तराखंड HC से बड़ी राहत, सजा पर लगी रोक
“राहुल गांधी के कर्मों से पाकिस्तान खुश होता है”, मोहन यादव का बड़ा हमला- मैच्योरिटी लाएं
