साउथ सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस, जिसके पास कभी खाने तक के लिए नहीं थे पैसे, आज हैं करोड़ों की मालकिन


Samantha Ruth Prabhu
Image Source : INSTAGRAM/@SAMANTHARUTHPRABHUOFFL
सामंथा रुथ प्रभु।

बॉलीवुड से लेकर साउथ तक में ऐसे कई स्टार हैं, जिन्होंने लंबे संघर्ष के बाद फिल्मी दुनिया में नाम कमाया है। इनमें से कुछ ने तो ऐसा दौर भी देखा, जब इनके पास खाने तक के पैसे नहीं हुआ करते थे। सामंथा रुथ प्रभु भी इन्हीं स्टार्स में से एक हैं। समांथा का नाम आज के समय में साउथ की सबसे सफल और लोकप्रिय अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल है, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उनकी आर्थिक हालत बिलकुल ठीक नहीं थी। तमिल-तेलुगु और ओटीटी की दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाली सामंथा बेहद साधारण पृष्ठभूमि से आती हैं। शुरुआती स्कूली दिनों में, उन्हें और उनके माता-पिता को उनकी पढ़ाई का खर्च उठाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी, जिसके बारे में खुद समांथा भी कई बार बता चुकी हैं।

खर्चों के लिए की साइड जॉब और मॉडलिंग

28 अप्रैल, 1987 को केरल के अलप्पुझा में जन्मी सामंथा का असली नाम यशोदा है। उनके पिता तमिल और मां मलयाली हैं। उनका बचपन चेन्नई में बीता और उन्होंने वहीं से अपनी पढ़ाई भी की। 12वीं के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर हो गई कि उनके माता-पिता के लिए उनकी आगे की पढ़ाई का खर्च उठाना मुश्किल हो गया। ऐसे में सामंथा ने मॉडलिंग शुरू कर दी ताकि वह अपना खर्च खुद उठा सकें और आज वह 101 करोड़ की मालकिन हैं।

फिल्म निर्माता रवि वर्मन ने दिया पहला चांस

मॉडलिंग के दिनों में ही फोटोग्राफर और फिल्म निर्माता रवि वर्मन की नजर सामंथा पर पड़ी और उन्होंने सामंथा को अपनी फिल्म ‘ये माया चेसावे’ के लिए चुन लिया। यह मौका सामंथा के लिए जिंदगी बदल देने वाला साबित हुआ। फिल्म हिट रही और अपनी पहली ही फिल्म से उन्होंने दर्शकों के दिल जीत लिए। पहली ही फिल्म में अपने अभिनय के लिए उन्हें खूब तारीफें मिलीं।

जब स्वास्थ्य के चलते छोड़नी पड़ी फिल्में

2012 में एक समय ऐसा आया जब सामंथा को इम्युनिटी डिसऑर्डर हो गया। अपनी बीमारी के चलते समांथा को दो बड़ी फिल्में, मणिरत्नम की ‘कदल’ और शंकर की ‘आई’ छोड़नी पड़ीं। धीरे-धीरे कर सामंथा की हालत खराब होने लगे और फिर उन्हें कुछ समय के लिए फिल्मों से ब्रेक लेना पड़ा। ‘फैमिली मैन 2’ में अपने ओटीटी डेब्यू के बाद भी उन्हें इसी समस्या का सामना करना पड़ा। हालांकि, तमाम रुकावटों के बाद भी उन्होंने अपनी जगह कायम रखी।

खुद के दम पर बनाया 101 करोड़ का साम्राज्य

ड्वेलो के अनुसार, सैम की कुल संपत्ति 101 करोड़ रुपये है। हैदराबाद में उनके दो घर हैं। एक जुबली हिल्स विला में और दूसरा फाइनेंशियल डिस्ट्रिक्ट के जयभेरी ऑरेंज काउंटी डुप्लेक्स में। उनके पास मुंबई में एक आलीशान अपार्टमेंट भी है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, उनके पास एक लैंड रोवर रेंज रोवर वोग, पोर्श केमैन जीटीएस, ऑडी क्यू7, एक मर्सिडीज-बेंज जीएलसी और एक बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज भी है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *