
अजय देवगन के हमशक्ल
भारत में अजय देवगन के इतने हमशक्ल हैं कि ये मिलकर अपना खुद का देश बसा सकते हैं। ये देखकर ऐसा लगता है जैसे भारत की 10-12% जनता अजय देवगन की ही हमशक्ल है। हाल में एक बार फिर से अजय देवगन के चार हमशक्लों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि अजय देवगन जैसे दिखने वाले 4 लोग एक झाड़ी के पीछे से निकलकर चले आ रहे हैं और कैमरे की तरफ देखकर पोज दे रहे हैं। ये वही चार अजय देवगन के हमशक्ल हैं, जिन्होंने कुछ वक्त पहले कपिल शर्मा के शो में अपनी झलक दिखाई थी और फिर ‘फूल और कांटे’ के सुपरहिट गाने ‘मैंने प्यार तुम्ही से किया है’ पर बनाई रील से इंटरनेट पर आग लगा दी थी। अब ये चारों भाई फिर से सुर्खियों में हैं, और इस बार इनका अंदाज इतना मजेदार है कि इन्हें देख खुद की हंसी रोकना बहुत मुश्किल है।
अजय देवगन के हमशक्लों ने मचाई धूम
इस बार इन चारों हमशक्लों ने ना कोई डायलॉगबाजी की और ना ही कोई गंभीर एक्टिंग कर दिखाई। इसके बदले वे अजय देवगन की फिल्म ‘टार्जन द वंडर कार’ के टाइटल ट्रैक की धुन पर झाड़ियों के पीछे से बारी-बारी निकलकर फुल स्वैग में कैमरे के सामने से पोज देते हुए निकल गए। वीडियो में ‘दिलजले’, ‘कच्चे धागे’, ‘गोलमाल’ और ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई’ के आइकॉनिक किरदारों की तरह अजय देवगन के ये चारों हमशक्ल स्टाइल मारते हुए नजर आ रहे हैं। बैकग्राउंड में ‘टार्जन द वंडर कार’ की धुन और इनका कॉन्फिडेंट अंदाज इस वीडियो को और भी खास बना रहा है।
वीडियो पर लोगों ने कमेंट कर खूब लिए मजे
सोशल मीडिया पर इस वायरल क्लिप को अब तक 17 लाख से ज्यादा व्यूज और 32 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। कमेंट सेक्शन में तो जैसे मजाक का मेला लगा है, जहां 600 से ज्यादा यूजर्स ने अपने दिल की बात लिख डाली। इस वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल @ghantaa से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “इस साल का प्रोडक्शन!” यूजर्स ने इस वीडियो पर खूब मजे लिए। लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट्स की बौछार कर दी है। जहां एक यूजर ने लिखा, “अजय देवगन प्रोडक्शन प्लांट!” तो दूसरे ने लिखा, “लास्ट वाला ओरिजिनल है!” किसी ने तो लास्ट वाले हमशक्ल को रामचरण की तरह बता दिया। एक यूजर को ‘अजय देवगन डुप्लीकेट एसोसिएशन’ (ADDA) की याद आ गई, तो किसी ने लिखा, “नया स्टॉक उतर गया मार्केट में!” हंसी-मजाक के इस दौर में ये रील हर किसी को गुदगुदा रही है।
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें: