
विराट कोहली और शुभमन गिल
रोहित शर्मा के बाद अब भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है। टी20 इंटरनेशनल की तरह ही टेस्ट में भी भले शुभमन गिल को अपने पहले ही मैच में बतौर कप्तान हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इसके बाद उन्होंने वापसी की और इंग्लैंड के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर सीरीज को बराबरी पर छुड़ाने में कामयाब रहे। इस बीच अब लग रहा है कि शुभमन गिल कहीं ना कहीं विराट कोहली वाली ही कहानी दोहरा रहे हैं। आगे जो बात हम आपको बताएंगे, उससे आपको भी ऐसा ही लगेगा।
कप्तान बनते ही बढ़ गया था विराट कोहली का बल्लेबाजी औसत
दरअसल विराट कोहली जब एक खिलाड़ी के तौर पर भारतीय टीम से खेल रहे थे, उस वक्त उनका औसत कम था, लेकिन कप्तान बनते ही उनका औसत अचानक से भाग गया। बतौर कप्तान पहली ही सीरीज में उनके साथ ऐसा हुआ। अब जरा नजर आंकड़ों पर डालते हैं। विराट कोहली साल 2014 में टेस्ट कप्तान बने थे। उस वक्त टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थी। इस सीरीज से पहले विराट कोहली का बल्लेबाजी औत 39.46 का था, लेकिन जब सीरीज खत्म हुई तब उनका औसत 46.30 का हो चुका था। इस पूरी सीरीज के दौरान विराट कोहली ने कमाल की बल्लेबाजी की, जिसका असर उनके औसत पर साफ तौर पर देखा जा सकता है।
शुभमन गिल के साथ ही दोहराई गई वही कहानी
अब बात करते हैं शुभमन गिल की। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले तक शुभनम गिल का बल्लेबाजी औसत 35.05 का था, जो अब सीरीज समाप्त होने के बाद 41.35 का हो गया है। यानी विराट कोहली की ही तरह शुभमन गिल ने भी कप्तान बनते ही और भी बेहतर बल्लेबाजी शुरू कर दी है। शुभमन गिल ने इस सीरीज के दौरान कुल चार शतक लगाए और एक बार तो वे दोहरा शतक भी बनाने में कामयाब रहे। ये पहली बार था, जब गिल ने डबल सेंचुरी लगाई हो। बल्लेबाज के तौर पर तो गिल ने में निखार आया ही है, साथ ही कप्तान के तौर पर भी गिल काफी बदले हुए से नजर आए। यही कारण रहा कि आखिरकार भारतीय टीम इंग्लैंड की धरती पर जाकर टेस्ट सीरीज को बराबर करने में कामयाब रही।
शुभमन गिल के लिए काफी कामयाब रही ये सीरीज
शुभमन गिल ने इस सीरीज के दौरान 750 से ज्यादा रन बनाए और कई सारे पुराने रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिए। शुभमन की बल्लेबाजी को लेकर तो कभी किसी को शक था ही नहीं, बस ये देखना था कि कप्तान बनने के बाद वे कैसी बल्लेबाजी करते हैं। अपना टेस्ट करियर सलामी बल्लेबाज के तौर पर शुरू करने के बाद वे तीसरे नंबर पर आए और इसके बाद कप्तान बनते ही नंबर चार पर बल्लेबाजी करने लगे। गिल ने कप्तान के तौर पर पहली परीक्षा तो पास कर ली है, लेकिन अब जब वे आगे अपने घर पर कप्तानी करेंगे, तब फिर देखना होगा कि गिल क्या करते हैं।