पहले बने रहे गे, अब बीवी-बच्चे चाहते हैं सारा-जाह्नवी के दोस्त ओरी, रिश्ता तलाश रहे सेलिब्रिटी


Orry- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@ORRY
ओरी।

सारा अली खान, जाह्नवी कपूर से लेकर नीसा देवगन सहित तमाम स्टारकिड्स और स्टार्स के साथ नजर आने वाले ओरहान अवत्रमणि उर्फ ओरी को अब कौन नहीं जानता। ओरी अब बॉलीवुड सेलेब्स की पार्टी की जान बन चुके हैं। वह अक्सर बी-टाउन स्टार्स के साथ मस्ती करते दिखाई दे जाते हैं। ओरी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और मजेदार तस्वीरें-वीडियो फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। इन दिनों वह एक बार फिर अपने एक पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में ओरी ने ये अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ओरी ने शादी, बीवी और बच्चों को लेकर अपनी ख्वाहिश जाहिर की है।

चर्चा में ओरी का नया वीडियो

ओरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पथरीली जगह पर ट्रैवल करते नजर आ रहे हैं। वह शर्टलेस हैं और उन्हें ड्रिंक करते देखा जा सकता है। ओरी इस वीडियो में थोड़ा उदास लग रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए ओरी ने कैप्शन में कुछ ऐसा लिखा, जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। यूजर इस पर मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं।

शादी करना चाहते हैं ओरी

ओरी ने अपना ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘आप सबका शुक्रिया। गे होना अब तक बहुत मजेदार था, लेकिन अब मैं 30 साल का हो गया हूं और अब बीवी और बच्चे का समय आ गया है।’ वहीं कैप्शन में ओरी ने लिखा- ‘कोई रिश्ता भेजो।’ ओरी के इस वीडियो पर कई सेलेब्स ने भी प्रतिक्रिया दी है। कई ने तो उनके लिए लड़की ढूंढने तक की बात कह दी। भूमि पेडनेकर ने वीडियो पर रिएक्शन देते हुए लिखा- ‘मेरे पास एक अच्छा मैच है।’ किम शर्मा ने लिखा- ‘बच्चे…?’ अन्य सेलेब्स ने भी वीडियो पर रिएक्शन देते हुए हैरानी जाहिर की है।

इतने फेमस क्यों हैं ओरी?

ओरी को लेकर अक्सर लोगों के मन में ये सवाल आता है कि आखिर वह इतने फेमस क्यों हैं। दरअसल, अक्सर वह बड़े-बड़े सेलेब्स के साथ नजर आते हैं। अपने हाई-प्रोफाइल सोशल सर्कल के चलते अक्सर चर्चा में रहने वाले ओरी बॉलीवुड की लगभग हर पार्टी और इवेंट का हिस्सा होते हैं और ए-लिस्टर्स के साथ मस्ती करते दिखाई दे जाते हैं, फिर चाहे वो कपूर हों, खान या फिर अन्य बड़े फिल्मी परिवार। यहां तक कि राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी के दौरान भी ओरी सारे इवेंट्स में दखाई दिए थे।

क्या करते हैं ओरी?

ओरी एक सोशलाइट और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं। ओरी ने न्यूयॉर्क के पार्सन्स स्कूल ऑफ डिजाइन से फाइन आर्ट्स और कम्यूनिकेशन डिजाइन में डिग्री प्राप्त की है। उनके लिंकडिन अकाउंट के अनुसार वह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड में स्पेशल प्रोजेक्ट मैनेजर हैं, हालांकि, उनका प्रोफेशन अब भी लोगों के लिए एक रहस्य बना हुआ है। ओरी के अनुसार वह ग्राफिक डिजाइनर भी रह चुके हैं और मुंबई के  स्टीव मैडेन स्टोर में काम कर चुके हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *