कौन है मोहित सूरी का लकी चार्म? ‘आशिकी 2’ से ‘सैयारा’ तक में किया काम, मुमताज से है खास कनेक्शन


Shaad Randhawa- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@SHAADRANDHAWA
मोहित सूरी के साथ शाद रंधावा।

मोहित सूरी ने बॉलीवुड को ‘आवारापन’ से लेकर ‘आशिकी 2’ जैसी शानदार फिल्में दी हैं और अब इस लिस्ट में ‘सैयारा’ का नाम भी शुमार हो गया है। अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर ‘सैयारा’ 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और रिलीज के 23 दिन बाद भी इसकी कमाई जारी है। अब तक फिल्म 517 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। इस फिल्म के साथ चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे ने डेब्यू किया है और उनके साथ अनीत पड्डा लीड रोल में हैं। फिल्म के कलाकारों से लेकर म्यूजिक तक ने लोगों के दिल जीत लिए हैं। इससे पहले मोहित सूरी ने अपनी आवारापन, आशिकी 2, एक विलेन और वो लम्हे जैसी फिल्मों से दर्शकों के दिल जीते, लेकिन क्या आप जानते हैं इन सभी फिल्मों में एक एक्टर कॉमन था, जिन्हें अब मोहित सूरी का लकी चार्म कहा जा रहा है। हम बात कर रहे हैं अभिनेता शाद रंधावा की।

मोहित सूरी की इन फिल्मों में नजर आए शाद रंधावा

जी हां, शाद रंधावा अब तक मोहित सूरी की कई सफल फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं, भले ही उनके रोल छोटे रहें, लेकिन वह मोहित सूरी की फिल्मों का हिस्सा जरूर होते हैं। फिर चाहे वो आवारापन रही हो, एक विलेन या फिर आशिकी 2, सभी फिल्मों में शाद रंधावा जरूर नजर आए। अब सैयारा में भी उनकी मौजूदगी और फिल्म की सफलता को देखते हुए उनके फैंस का कहना है कि शाद, मोहित सूरी के लिए लकी चार्म हैं। हालांकि, शाद का ऐसा मानना नहीं है। शाद ने हाल ही में फिल्मी ज्ञान के साथ बातचीत में इस पर बात की और उनका कहना है कि वह खुद को किसी का लकी चार्म नहीं मानते, बल्कि वह मोहित सूरी की सफल फिल्मों का हिस्सा बनकर खुश हैं।

मोहित सूरी की फिल्म से किया डेब्यू

शाद रंधावा के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने मोहित सूरी की फिल्म से ही डेब्यू किया था। उनकी पहली फिल्म ‘वो लम्हे’ थी, जो 2006 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के बाद शाद रंधावा ने मोहित सूरी की आशिकी 2, एक विलेन, एक विलेन रिटर्न और मलंग जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं। मोहित सूरी की इन फिल्मों के अलावा शाद ने सत्यमेव जयते 2, रोक, सांड की आंख और मुंबई सागा जैसी फिल्मों में भी काम किया है।

मुमताज से कनेक्शन

शाद रंधावा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह अभिनेता रंधावा और दिग्गज अभिनेत्री मलिका अस्करी रंधावा के बेटे हैं। मलिका 60-70 के दशक की टॉप अभिनेत्री मुमताज की बहन हैं और  इस हिसाब से शाद, मुमताज के भांजे हुए। शाद, मुमताज से बहुत ही करीबी रिश्ता रखते हैं और उनके काफी करीब हैं। अक्सर वह अपनी मौसी यानी मुमताज के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। उनके पिता रंधावा की बात करें तो वह अभिनेता होने के साथ-साथ मशहूर पहलवान भी थे और दारा सिंह के भाई थे। इस रिश्ते से वह दारा सिंह के भतीजे और विंदू दारा सिंह के चचेरे भाई हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *