सड़क पर गुटखा थूकने को लेकर हुआ विवाद, इंदौर में ढाबा संचालक की हत्या


indore murder gutkha spit- India TV Hindi
Image Source : PIXABAY
सांकेतिक फोटो।

भारत सबसे साफ-सुथरे शहर इंदौर से दिल को झकझोर कर रख देने वाली खबर सामने आई है। यहां सड़क पर गुटखा थूकने को लेकर हए विवाद में एक ढाबा संचालक की सरेराह चाकू से वार कर के हत्या कर दी गई है। मध्य प्रदेश के इंदौर में हुई इस वारदात ने सभी को हैरान कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आइए जानते हैं इस पूरी घटना के बारे में।

पुलिस के एक अधिकारी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इंदौर में एक ढाबा चलाने वाले 25 वर्षीय युवक लेखराज की विजय नगर क्षेत्र में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। ये घटना रविवार और सोमवार की दरमियानी रात हुई है। पुलिस ने बताया- ‘‘मोटरसाइकिल पर सवार आरोपियों में से एक व्यक्ति ने उस वक्त सड़क पर गुटखा थूक दिया था, जब ढाबा बंद करके घर जा रहा लेखराज अपने दो साथियों के संग वहां से गुजर रहा था। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था।’’

विवाद के दौरान आरोपियों ने लेखराज पर चाकू से हमला कर दिया। इस कारण लेखराज के शरीर से बहुत ज्यादा खून बह गया और उसकी मौत हो गई। गश्त कर रही पुलिस को जब इस वारदात की सूचना मिली तब वह तुरंच ही मौके पर पहुंची।

पुलिस ने बताया है कि वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए थे। इसके बाद जांच में मिले सबूतों के आधार पर पुलिस ने राज अहिरवार (उम्र 19 वर्ष), पवन रजक (उम्र 20 वर्ष) और जगदीश सिसोदिया (उम्र 33 वर्ष) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मोटरसाइकिल और चाकू बरामद किए हैं। ढाबा संचालक के हत्याकांड के मामले में विस्तृत जांच की जा रही है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *