सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देगी ‘सैयारा’, जानें कब और कहां देख पाएंगे फिल्म


Saiyaara ott- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@ANEETPADDA_
अनीत पड्डा और अहान पांडे

सिनेमाघरों में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद बॉलीवुड के राइजिंग स्टार्स अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर ‘सैयारा‘ अब ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। ‘सैयारा’ को यशराज फिल्म्स और मोहित सूरी ने मिलकर बनाया है जो अपनी बेहतरीन रोमांटिक फिल्मों और कहानियों के लिए जाने जाते हैं। इस फिल्म से हिट डेब्यू करने वाले अहान पांडे और अनीत पड्डा आज लाखों लोगों दिलों पर राज कर रहे हैं जो अपनी खूबसूरत केमिस्ट्री की वजह से चर्चा में हैं। पहले दिन ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। इतना ही नहीं सिनेमाघरों से कई वीडियो और तस्वीरें भी वायरल हुईं, जिनमें प्रशंसकों के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। प्रशंसक बेसब्री से फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे ताकि वे घर बैठे आराम से फिल्म का आनंद ले सकें और अब जल्द ही ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है।

सैयारा ओटीटी रिलीज डेट

हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है। लेकिन, वाईआरएफ की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें दावा किया गया है कि फिल्म सितंबर में रिलीज हो रही है। ओटीटीएफएलआईएक्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘सैयारा’ 12 सितंबर, 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी और शानू शर्मा ने ओटफ्लिक्स का एक पोस्ट भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिर से शेयर किया, जिससे इतना तो साफ है कि यह फिल्म अगले महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।

saiyaara on netflix

Image Source : INSTAGRAM/@SHANOOSHARMARAHIHAI

सैयारा नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।

सैयारा से चमकी इन तो स्टार की किस्मत

मोहित सूरी द्वारा निर्देशित ‘सैयारा’ 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। यह फिल्म एक पत्रकार वाणी बत्रा और मशहूर सिंगर बनने का सपना देखने वाले कृष कपूर की कहानी है। दोनों पहले मिलते हैं और बाद में वे एक-दूसरे के प्यार में पागल हो जाते हैं। इस फिल्म ने अहान पांडे को वाईआरएफ हीरो के रूप में भी लॉन्च किया। फिल्म ‘सैयारा’ साल 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने चार हफ्तों में 325.75 करोड़ रुपए और दुनिया भर में 500 करोड़ का कलेक्शन किया है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *