
द बॉयज
भारतीय दर्शकों के बीच वेब सीरीज का क्रेज पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ा है। ‘मिर्जापुर’, ‘सेक्रेड गेम्स’ और ‘अनदेखी’ जैसी हिट सीरीज ने दर्शकों को क्राइम, थ्रिल और ड्रामा की दिलचस्प दुनिया में झांकने का मौका दिया। लेकिन हाल ही में एक और शो चर्चा का विषय बना हुआ है और यह शो न सिर्फ अपने शानदार कंटेंट से, बल्कि सुपरहीरो शैली को बिल्कुल अलग अंदाज में पेश करने के लिए भी जाना जा रहा है। हम बात कर रहे हैं ‘द बॉयज’ की, जो एक अमेरिकी वेब सीरीज है। भले ही इसका भार में प्रोडक्शन नहीं है, लेकिन भारत में इसके दर्शकों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। शो का कंटेंट इतना दमदार है कि इसने कई भारतीय हिट सीरीज को भी लोकप्रियता के मामले में पीछे छोड़ दिया है।
कैसी है ‘द बॉयज’ की कहानी
‘द बॉयज’ उन सुपरहीरो सीरीज से एकदम अलग है जिन्हें हम आमतौर पर मार्वल या डीसी यूनिवर्स में देखते हैं। यहां सुपरहीरो दुनिया को बचाने वाले आदर्शवादी नहीं हैं, बल्कि ये ऐसे शक्तिशाली लोग हैं जो अपनी ताकत का इस्तेमाल निजी फायदे, प्रसिद्धि और लालच के लिए करते हैं। इस सीरीज की कहानी एक ऐसे ग्रुप पर केंद्रित है जो इन ‘भ्रष्ट’ सुपरहीरोज को बेनकाब करने की ठान लेता है। इस ग्रुप की अगुआई करता है बिली बुचर एक कड़ा, बेखौफ और निजी बदले से भरा किरदार, जिसकी जिंदगी सुपरहीरो के गलत कामों ने बर्बाद कर दी है।
IMBb पर मिली शानदार रेटिंग
शो को IMDb पर 8.6 की शानदार रेटिंग मिली है, जो इसकी अंतरराष्ट्रीय सफलता और लोकप्रियता का प्रमाण है। भारत में भी इसके फैनबेस में जबरदस्त इजाफा हुआ है, खासकर उन दर्शकों के बीच जो सुपरहीरो फिक्शन में कुछ अलग और रॉ देखना चाहते हैं। इस सीरीज की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें ‘हीरो’ और ‘विलेन’ के बीच की रेखा धुंधली है। दर्शक खुद तय नहीं कर पाते कि किसे सही मानें और किसे गलत। शो का दूसरा प्रमुख किरदार ह्यूगी कैंपबेल है। एक आम इंसान जो इस असाधारण दुनिया में खुद को ढालते हुए नैतिकता की लड़ाई लड़ता है। वहीं दूसरी ओर द सेवन नामक सुपरहीरो ग्रुप है, जो एक कॉर्पोरेट कंपनी वॉग्ट इंटरनेशन के तहत काम करता है और दिखावे के पीछे उनका असली चेहरा धीरे-धीरे सामने आता है।
ड्रामा, व्यंग्य और हिंसा का परफेक्ट कॉम्बो
शो में हिंसा है और बहुत सारा व्यंग्य भी। यह समाज की उन कमजोरियों को भी उजागर करता है जो हम अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं, जैसे मीडिया की ताकत, कॉर्पोरेट लालच और अंधभक्ति जैसी समस्याएं। ‘द बॉयज’ न सिर्फ एंटरटेन करती है, बल्कि सोचने पर भी मजबूर करती है कि क्या हर वो इंसान जो ताकतवर है, सही भी है? अपने पहले सीजन से ही ‘द बॉयज’ ने अपनी अनोखी स्टोरीलाइन, मजबूत किरदारों और शानदार विजुअल प्रजेंटेशन के जरिए एक नई लकीर खींच दी है। हर सीजन में कहानी और ज्यादा गहरी होती जाती है, ट्विस्ट्स और टर्न्स दर्शकों को बांधे रखते हैं और डायलॉग्स इतने शार्प हैं कि सोशल मीडिया पर मीम्स की भरमार रहती है।