‘हमारी खोपड़ी सनक गई तो फिर…’ बिलावल भुट्टो को मिथुन चक्रवर्ती ने दे दी खुली चेतावनी


बिलावल भुट्टो को मिथुन चक्रवर्ती का जवाब- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO (ANI)
बिलावल भुट्टो को मिथुन चक्रवर्ती का जवाब

अभिनेता से भारतीय जनता पार्टी के नेता बने मिथुन चक्रवर्ती ने मंगलवार को सिंधु जल संधि में बदलाव को लेकर पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी की भारत को दी गई ताजा चेतावनी की आलोचना की। कोलकाता में पत्रकारों से बात करते हुए, मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, “अगर ऐसी बातें करते रहेंगे और हमारी ख़ुफ़िया एजेंसी सनक गई, तो फिर एक के बाद एक ब्रह्मोस चलेगा।”

पाकिस्तान पर तंज कसते हुए भाजपा नेता ने आगे कहा, “हमने एक बांध बनाने के बारे में भी सोचा है जहां 140 करोड़ लोग पेशाब करेंगे। उसके बाद, हम बांध खोल देंगे, और सुनामी आ जाएगी। मुझे पाकिस्तान के लोगों से कोई शिकायत नहीं है। मैंने यह सब उनके (बिलावल भुट्टो) लिए कहा है।”

बिलावल भुट्टो ने दी थी धमकी

उनकी यह टिप्पणी सिंध सरकार के संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बिलावल भुट्टो द्वारा दी गई चेतावनी के एक दिन बाद आई है, जिसमें उन्होंने सिंधु नदी की धारा मोड़ने को पाकिस्तान के “इतिहास, संस्कृति और सभ्यता”, खासकर सिंध पर हमला बताया था। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सिंधु नदी पर जल परियोजना पाकिस्तान की जल सुरक्षा के लिए सीधा खतरा है, और इस कदम को मई में एक सैन्य झड़प में भारत की हार से जोड़ा।

बिलावल ने संसद में कही थी ये बात

यह पहली बार नहीं है जब बिलावल ने ऐसी चेतावनी दी हो। जून में, उन्होंने पाकिस्तान की संसद में कहा था कि अगर सिंधु नदी के पानी का हिस्सा नहीं दिया गया तो देश “युद्ध” करेगा। भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के कुछ दिनों बाद, अप्रैल में 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि यह समझौता कभी बहाल नहीं होगा।

असीम मुनीर ने दी थी नई परमाणु धमकी

इससे पहले, पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने भारत को एक नई परमाणु धमकी देते हुए चेतावनी दी थी कि अगर भारत के अस्तित्व पर संकट आया, तो इस्लामाबाद अपने परमाणु शस्त्रागार का इस्तेमाल कर सकता है और अगर भारत ने पानी का प्रवाह पाकिस्तान की ओर मोड़ा, तो वह भारतीय बुनियादी ढांचे को नष्ट कर देगा।

विदेश मंत्रालय ने असीम मुनीर की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस नई परमाणु धमकी ने पाकिस्तान के परमाणु कमान और नियंत्रण की सुरक्षा और विश्वसनीयता पर संदेह को और पुख्ता कर दिया है। साथ ही, यह भी कहा कि भारत “किसी भी परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा” और अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा करता रहेगा।

(इनपुट-एएनआई)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *