मुनीर ने US की धरती से भारत को दी गीदड़भभकी तो अमेरिका ने दी सफाई, भारत और पाकिस्तान के साथ रिश्तों की दी दुहाई


अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस- India TV Hindi
Image Source : ANI
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस

वाशिंगटन: पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर ने अमेरिका की धरती से भारत को गीदड़भभकी दी है। मुनीर की हिमाकतों के बीच अब अमेरिका ने सफाई पेश की है। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने बड़ा बयान दिया है। ब्रूस ने कहा है कि पाकिस्तान और भारत दोनों देशों के साथ अमेरिका के रिश्ते में कोई बदलाव नहीं आया है और “राजनयिक दोनों देशों के प्रति प्रतिबद्ध हैं।” ब्रूस का यह बयान फ्लोरिडा में पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर की उस टिप्पणी के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि पाकिस्तान अस्तित्व के लिए खतरा पैदा होने की स्थिति में भारत और “आधी दुनिया” को तबाह करने के लिए परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है।

ब्रूस ने किया पाकिस्तान और भारत के बीच संघर्ष का जिक्र

विदेश विभाग की ब्रीफिंग में बोलते हुए, ब्रूस ने कहा, “पाकिस्तान और भारत के बीच जब संघर्ष हुआ था, तो हमारा अनुभव ऐसा था कि यह काफी भयानक रूप ले सकता था। उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने जो कुछ हो रहा था, उसे लेकर तत्काल चिंता और सक्रियता दिखाई।”

टैमी ब्रूस ने और क्या कहा?

ब्रूस ने संघर्ष को बढ़ने से रोकने में कूटनीतिक प्रयासों की सफलता पर जोर देते हुए कहा, “हमने फोन कॉल्स और हमलों को रोकने के लिए किए गए प्रयासों के बारे में बताया है, जिससे दोनों पक्षों के बीच समाधान हुआ। यह बहुत गर्व की बात है कि विदेश मंत्री रुबियो, उपराष्ट्रपति वेंस और इस देश के शीर्ष नेता उस संभावित तबाही को रोकने में शामिल थे।” उन्होंने यह भी कहा कि “दोनों देशों के साथ अमेरिका के संबंध अपरिवर्तित – अच्छे बने हुए हैं। राजनयिक दोनों देशों के प्रति प्रतिबद्ध हैं।”

आतंकवाद पर अमेरिका और पाकिस्तान कर रहे हैं बात

मंगलवार को इस्लामाबाद में शुरू हुई अमेरिका-पाकिस्तान आतंकवाद-रोधी वार्ता को लेकर ब्रूस ने कहा, “इस्लामाबाद में हुई हालिया वार्ताओं के दौरान, अमेरिका और पाकिस्तान ने आतंकवाद के सभी रूपों से निपटने के लिए अपनी साझा प्रतिबद्धता दोहराई है। अमेरिका और पाकिस्तान ने आतंकवादी खतरों का मुकाबला करने के लिए सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा की है।” उन्होंने कहा, “क्षेत्र और दुनिया के लिए, अमेरिका का दोनों देशों के साथ काम करना अच्छी खबर है और यह एक ऐसे भविष्य को बढ़ावा देगा जो लाभकारी हो।” (ANI)

यह भी पढ़ें:

मुनीर, बिलावल के बाद अब पाकिस्तान के पीएम शरीफ ने दिखाई बदमाशी, भारत को दी गीदड़भभकी

‘5 से ज्यादा पाकिस्तानी विमान गिराए गए थे’, विदेशी एक्सपर्ट ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर दिया बड़ा बयान

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *