
आमिर खान
इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) 2025 की शुरुआत गुरुवार को एक भव्य प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ हुई। इस कार्यक्रम के सम्मानित अतिथियों में से एक आमिर खान और उनकी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट का एक वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है। इस कार्यक्रम में उपस्थित हस्तियों में आमिर खान, हास्य अभिनेता और अभिनेता वीर दास, प्रशंसित कलाकार तिलोत्तमा शोम, जिम सर्भ और अदिति राव हैदरी, फिल्म निर्माता शूजित सरकार, अश्विनी अय्यर तिवारी और आरएस प्रसन्ना (सितारे जमीन पर के निर्देशक), और प्रशंसित कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबड़ा शामिल थे। आमिर खान इस समय अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में हैं। दोनों के पहुंचने का एक वीडियो ऑनलाइन शेयर किया गया। आमिर खान सफेद पारंपरिक पोशाक और काले रंग के बंदगला एथनिक कोट में बेहद खूबसूरत लग रहे थे। गौरी स्प्रैट ने बेज रंग के दुपट्टे के साथ बैंगनी रंग का बंदगी प्रिंट वाला सलवार सूट पहना था। यहां आमिर खान का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वे अपनी गर्लफ्रेंड गौरी के हाथों में हाथ डालकर चल रहे हैं।
सिनेमा के लिए बेहतरीन पल: आमिर खान
आमिर खान ने कहा, ‘मेलबर्न आकर बहुत अच्छा लग रहा है। मैं मेलबर्न भारतीय फिल्म महोत्सव का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। यह सिनेमा की एक बेहतरीन पहल है जो लोगों और संस्कृतियों को एक साथ लाती है। मुझे यकीन है कि महोत्सव में प्रदर्शित होने वाली फिल्मों और फिल्म निर्माताओं को एक शानदार अनुभव मिलेगा।’ सितारे जमीन पर की स्क्रीनिंग में आमिर खान और गौरी स्प्रैट
आमिर खान की पिछली रिलीज, सितारे जमीन पर, को दर्शकों और समीक्षकों दोनों ने खूब सराहा था। सिनेमाघरों में रिलीज से पहले मुंबई में उनकी एक विशेष स्क्रीनिंग रखी गई थी। आमिर खान, उनकी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट और बहन निखत खान हेगड़े एक ही कार में पहुंचे। गौरी और आमिर कार में एक-दूसरे के बगल में बैठे दिखाई दिए।
गौरी से मुलाकात का बता चुके हैं किस्सा
इससे पहले पॉडकास्टर राज शमनी के साथ बातचीत में आमिर खान ने गौरी स्प्रैट से अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था, ‘गौरी और मैं ग़लती से मिले और हम एक-दूसरे से जुड़ गए, हम दोस्त बन गए और फिर प्यार हो गया। मुझे लगा कि मेरी मां, बच्चे, भाई-बहन सब मेरे साथ हैं, मेरे इतने करीबी रिश्ते हैं कि मुझे किसी साथी की जरूरत नहीं है।’
मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव के बारे में
IFFM के 16वें संस्करण में फिल्म स्क्रीनिंग, विशेष कार्यक्रम, पैनल चर्चा और भारत के स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में वार्षिक ध्वजारोहण समारोह की एक शानदार श्रृंखला का वादा किया गया है। 14 से 24 अगस्त तक आयोजित होने वाले इस महोत्सव में 15 जून, 2024 और 14 जून, 2025 के बीच रिलीज़ हुई फिल्मों और ओटीटी शोज़ को सम्मानित किया जाता है और इसे विक्टोरियन सरकार का समर्थन प्राप्त है। आमिर खान अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह में नजर आए। अभिनेता ने इस साल इस आयोजन का हिस्सा बनने के लिए आभार व्यक्त किया।