
ज्योति चांदेकर का निधन
दिग्गज मराठी अभिनेत्री ज्योति चंदेकर का निधन हो गया। उन्होंने 68 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। वह लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रही थी, जिसके बाद उन्होंने शनिवार, 16 अगस्त को दुनिया को अलविदा कह दिया। लोकप्रिय अभिनेत्री तेजस्विनी पंडित की मां थी जो मराठी इंडस्ट्री में अपने काम के लिए जानी जाती थी। उन्होंने दर्शकों के दिलों में अपने हर किरदार से एक अलग जगह बनाई। मराठी इंडस्ट्री की प्रिय ‘पूर्णा आजी (दादी)’ ज्योति चंदेकर के दुखद निधन के बाद लोग उन्हें सोशल मीडिया पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
ज्योति चंदेकर की मौत का कारण
ज्योति चंदेकर महाराष्ट्र के पुणे गई थीं और वहां अपनी स्वास्थ्य समस्याओं का इलाज करवा रही थी। उन्हें कौन सी बीमारी थी। इस बारे में अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। दिवंगत मराठी अभिनेत्री की बेटी तेजस्विनी पंडित ने खुद उनके मौत की खबर दी है। साथ ही यह भी बताया है कि ज्योति चंदेकर का अंतिम संस्कार 17 अगस्त, 2025 को सुबह 11 बजे पुणे के वैकुंठ श्मशान घाट पर किया जाएगा। उनकी मृत्यु का सही कारण अभी तक सामने नहीं आया है।
‘पूर्णा आजी’ के निधन पर फिल्म जगत शोक में डूबा
अभिनेत्री ज्योति चंदेकर ने अपनी आखिरी सांस तक काम किया। वह हाल ही में मराठी धारावाहिक ‘थराल तार मग’ में नजर आई थी और उन्होंने प्रशंसकों का पसंदीदा किरदार ‘पूर्णा आजी’ निभाया था। पिछले साल, धारावाहिक की शूटिंग के दौरान सोडियम की कमी के कारण ज्योति चंदेकर बीमार पड़ गईं थीं। उन्होंने ठीक होने के लिए दो महीने का ब्रेक लिया था और फिर से सेट पर लौटीं। मराठी मनोरंजन जगत और उनके प्रशंसक, दोनों ही उनके असामयिक निधन से सदमे में हैं। ज्योति चंदेकर का आखिरी धारावाहिक प्रसारित करने वाले चैनल स्टार प्रवाह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दिवंगत अभिनेत्री के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। समृद्धि केलकर, समीर परांजपे, सुरेखा कुदाची जैसे कई लोकप्रिय मराठी अभिनेताओं और अभिनेत्रियों ने भी ज्योति चंदेकर के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की।

ज्योति चंदेकर
दिवंगत ज्योति चंदेकर की बेटी भी है स्टार
तेजस्विनी पंडित मराठी मनोरंजन जगत की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं। स्वप्निल जोशी के साथ 2020 की वेब सीरीज ‘समांतर’ में दिखाई देने के बाद उन्हें पहचान मिली। ज्योति चंदेकर भी मराठी सिनेमा का एक जाना-पहचाना चेहरा था। दिवंगत ज्योति चंदेकर ने पहले हिंदी फिल्मों में छोटी-मोटी भूमिकाओं से काम करना शुरू किया। फिर उन्होंने मराठी नाटकों में काम करना शुरू किया। ज्योति चंदेकर ने ‘तीचा उंबरथा’, ‘ढोलकी’, ‘सुखंत’, ‘मी सिंधुताई सकपाल’ और ‘श्यामची आई’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी है। लगभग पांच दशकों तक उन्होंने अपना योगदान इस सिनेमा को दिया है, जिसकी शुरुआत 12 साल की उम्र से हुई थी।
