हर कोई बाइसैक्शुअल है बोलकर हसीना को सुननी पड़ी खरीखोटी, फिर भी नहीं आई बाज, अब खुद को दिया नया टैग


Swara Bhasker - India TV Hindi
Image Source : @REALLYSWARA/INSTAGRAM
स्वरा भास्कर।

अपनी बेबाकी और हाजिर जवाबी को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली स्वरा भास्कर एक बार फिर लाइमलाइट में आ गई हैं। अभिनेत्री स्वरा भास्कर अपने एक अटपटे बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक इंटरव्यू काफी चर्चा में रहा, जिसमें उन्होंने कहा था, ‘हर कोई बाइसैक्शुअल है’। इसके साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव पर अपना क्रश भी जाहिर किया। इस बयान के बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर जबरदस्त आलोचना का सामना करना पड़ा। लोगों ने एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया और अब उन्होंने एलग अंदाज में पलटवार किया है और खुद को नया टैग भी दिया है।

पहले स्वरा ने दिया था ये बयान

दरअसल स्वरा के इस बयान का वीडियो, पांच महीने पुराना है और ये हाल ही में वायरल हुआ, जिसमें वे अपने पति और राजनेता फहाद अहमद के साथ नजर आ रही हैं। बातचीत के दौरान स्वरा ने कहा कि हेट्रोसेक्शुआलिटी कोई प्राकृतिक सच्चाई नहीं, बल्कि एक विचारधारा है जो सांस्कृतिक रूप से इंसानों पर थोपी गई है। उनका मानना है कि अगर लोगों को अपनी मर्जी से जीने दिया जाए तो ज्यादातर इंसान बाइसैक्शुअल व्यवहार की ओर झुकेंगे। उन्होंने कहा था, ‘हम सभी बाइसैक्शुअल हैं। अगर आप लोगों को उनके हाल पर छोड़ दें तो हम असल में बाइसैक्शुअल हैं, लेकिन हेट्रोसेक्शुआलिटी एक विचारधारा है जो हजारों सालों से हमारे अंदर डाली गई है।’

यहां देखें, स्वरा का एक्स पोस्ट

स्वरा ने बदला अपना एक्स बायो

इंडियन एक्सप्रेस स्क्रीन इंटरव्यू के दौरान जब होस्ट ने उनसे पूछा कि उन्हें किस पर क्रश है तो स्वरा ने बेझिझक डिंपल यादव का नाम लिया और बताया कि हाल ही में उनसे मुलाकात भी हुई थी। इस बयान पर सोशल मीडिया में हलचल मच गई और कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। स्वरा ने इन आलोचनाओं का जवाब अपने अंदाज में दिया। उन्होंने ट्विटर (अब X) पर अपनी बायो को अपडेट करते हुए लिखा, ‘गर्ल क्रश एडवोकेट। पार्ट टाइम एक्टर, फुल टाइम ट्विटर पर्सपेक्टिव। अराजकता की रानी। सर्वनाश के बीच अपनी राह तलाश रही हूं। फिलिस्तीन को आजाद करो।’

स्वरा ने पोस्ट में कही ये बात

उन्होंने एक पोस्ट में बायो बदलने की बात को मजाकिया अंदाज में कहा, ‘सोचा कि बायो बदलने का समय आ गया है।’ साथ ही उन्होंने ‘गर्ल क्रश’ की परिभाषा का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर करते हुए लिखा, ‘सच में… इसमें बड़ी बात क्या है?’ फिलहाल, स्वरा अपने पति फहाद अहमद के साथ रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा-जोड़ियों का रियलिटी चेक’ में नजर आ रही हैं, जिसे मुनव्वर फारूकी और सोनाली बेंद्रे होस्ट कर रहे हैं। शो में कई सेलिब्रिटी जोड़ियां भाग ले रही हैं और रिश्तों की वास्तविकता को परखा जा रहा है। स्वरा और फहाद ने 6 जनवरी 2023 को विशेष विवाह अधिनियम के तहत शादी की थी और 16 फरवरी को इसका सार्वजनिक ऐलान किया था। दोनों ने सितंबर 2023 में अपनी बेटी राबिया का स्वागत किया।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *