आखिरी ओवर में जीत के लिए चाहिए थे 22 रन, फिर इस बल्लेबाज ने किया कमाल; जीत गई ध्रुव जुरेल की टीम


dhruv jurel- India TV Hindi
Image Source : GETTY
ध्रुव जुरेल

UP T20 League 2025: यूपी टी20 लीग 2025 में गौर गोरखपुर लायंस की टीम ने लखनऊ फाल्कंस को 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में गोरखपुर की टीम के लिए सिद्धार्थ यादव सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे। उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की और विरोधी गेंदबाजों के लिए काल बने। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन बनाए। इसके बाद गोरखपुर की टीम ने सिद्धार्थ यादव और आकाशदीप नाथ की दमदार पारियों की बदौलत टारगेट हासिल कर लिया। गोरखपुर की टीम के कप्तान ध्रुव जुरेल हैं।

सिद्धार्थ ने पहली दो गेंदों में ही लगाए छक्के

गौर गोरखपुर लायंस की टीम को आखिरी ओवर में जीतने के लिए 22 रनों की आवश्यकता थी। तब क्रीज पर सिद्धार्थ यादव और प्रिंस यादव मौजूद थे। लखनऊ फाल्कंस की तरफ आखिरी ओवर में गेंदबाजी करने के लिए किसन कुमार सिंह आए। लेकिन उनकी पहली दो गेंदों पर सिद्धार्थ ने छक्के लगाए। इसके बाद तीसरी गेंद डॉट रही थी। फिर चौथी गेंद पर चौका लगाया और पांचवीं गेंद पर सिद्धार्थ ने छक्का जड़ा। इस तरह से उन्होंने सिर्फ पांच गेंदों में ही 22 रन बना डाले और टीम को मैच जिता दिया।

सिद्धार्थ यादव ने खेली दमदार पारी

सिद्धार्थ यादव ने मैच में कुल 45 गेंदें खेलते हुए 88 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। उनके अलावा आकाशदीप नाथ ने 32 रनों का योगदान दिया। ओपनिंग करने उतरे थे ध्रुव जुरेल (29 रन) और आर्यन जुयाल (26 रन) ने पहले विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी की थी। इन प्लेयर्स ने जीत की नींव रख दी थी। लखनऊ की तरफ से विपराज निगम और अकशू बाजवा ने एक-एक विकेट चटकाया। बाकी के गेंदबाज बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए।

लखनऊ फाल्कंस की ओर से आराध्या यादव ने 47 गेंदों में 68 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और चार छक्के शामिल रहे। उनके अलावा कृतज्ञ सिंह ने 38 गेंदों में 70 रनों का योगदान दिया। विपराज निगम ने 11 रन बनाए। लखनऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 182 रन बनाए। गोरखपुर के लिए तीरथ सिंह ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा वासू वत्स ने तीन विकेट चटकाए।

यह भी पढ़ें:

एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ से हुई इस सदस्य की छुट्टी, 15 साल से था हिस्सा

पाकिस्तान का बहुत बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त, ऑस्ट्रेलिया में बजा साउथ अफ्रीका का डंका

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *