
किंगडम
इस साल सिनेमाघरों में कई साउथ की फिल्में रिलीज हुई है, लेकिन उनमें से कुछ ही सुपरहिट रही और गिनी-चुनी मूवीज बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई। ऐसा ही कुछ 2025 में रिलीज हुई इस मोस्ट अवेटेड एक्शन फिल्म का भी हाल रहा। इस साल कई बिग बजट फिल्मों ने दस्तक दी, लेकिन कमाई के मामले में रजनीकांत की ब्लॉकबस्टर ‘कुल’ ही धमाका कर पाई। इसी साल आई सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की एक्शन से भरपूर मूवी फ्लॉप हो गई। अब ये फिल्म ओटीटी पर धमाका करने को तैयार है। हम बात कर रहे हैं, ‘किंगडम’ की।
किंगडम ओटीटी रिलीज
विजय देवरकोंडा की एक्शन ड्रामा ‘किंगडम’ 25 दिन पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब ये फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। ‘किंगडम’ नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर के लिए तैयार है। गौतम तिन्ननुरी द्वारा निर्देशित और लिखित इस फिल्म को रिलीज के समय इसे कोई खास रिव्यू नहीं मिले थे और न ही बॉक्स ऑपिस पर अच्छा कलेक्शन कर पाई। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 27 अगस्त को धमाका करने वाली है।
कब और कहां देखें किंगडम
‘किंगडम’ 27 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में देखने को मिलेगी। ये फिल्म सिनेमाघरों में बड़ी उम्मीदों के साथ रिलीज हुई थी, लेकिन जबरदस्त क्रेज होने के बावजूद इसने दुनिया भर में 82.02 करोड़ की कमाई की। विजय देवरकोंडा की फिल्म को उसी हफ्ते रिलीज हुई फिल्मों जैसे ‘धड़क 2’, ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘महावतार नरसिम्हा’ के साथ-साथ अहान पांडे और अनीत पड्डा की ‘सैयारा’ से कड़ी टक्कर मिली है। ऐसे में ‘किंगडम’ को हिट नहीं कहा जा सकता क्योंकि ये अपनी लागत तक नहीं वसूल पाई। खबर है कि इस पैन इंडिया फिल्म का निर्माण 150 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में हुआ था।
किंगडम की कहानी क्या है?
कहानी विजय देवरकोंडा द्वारा अभिनीत एक पुलिस कांस्टेबल सूरी की है, जिसे एक खतरनाक अपराधी का पता लगाने के लिए श्रीलंका में एक गुप्त मिशन पर भेजा जाता है। हालांकि, यह मिशन एक अप्रत्याशित मोड़ लेता है जब सूरी को पता चलता है कि जिस आदमी का वह पीछा कर रहा है, वह वास्तव में उसका बहुत पहले खोया हुआ भाई है।
