
प्रतीकात्मक फोटो
दिल्ली के सीलमपुर मेट्रो स्टेशन पर बुधवार दोपहर 55 वर्षीय एक महिला की चलती ट्रेन के आगे कथित तौर पर कूदने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब 1 बजकर 25 मिनट पर हुई। महिला रिठाला की ओर जाने वाली ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही अचानक पटरियों पर कूद गई।
महिला को ट्रेन के नीचे से निकाला गया
घटना के बाद स्टेशन पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला को ट्रेन के नीचे से बाहर निकाला। उस समय वह बेहोश थी। दिल्ली मेट्रो नियंत्रण कक्ष को तुरंत सूचित किया गया, जिसके बाद एक एंबुलेंस बुलाई गई और शास्त्री पार्क स्थित दिल्ली मेट्रो रेल पुलिस इकाई को भी जानकारी दी गई। महिला को तत्काल इलाज के लिए जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, महिला अकेले थी और उसके पास कोई बैग या पहचान पत्र नहीं मिला, जिसके कारण फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है और महिला की पहचान करने की कोशिश कर रही है, ताकि उसके परिवार को सूचित किया जा सके। इस मामले में आगे की जांच जारी है।
कोलकाता मेट्रो की सुरंग में शव
अन्य अन्य खबर में, 12 अगस्त को कोलकाता मेट्रो की ‘ब्लू लाइन’ पर सुरंग में रात को एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। पार्क स्ट्रीट और एस्प्लेनेड स्टेशन के बीच मेट्रो इंजीनियरिंग स्टाफ को यह शव मिला। देर रात लगभग सवा दो बजे लाइन के निरीक्षण के दौरान कर्मियों को यह शव मिला। शव मिलने के बाद न्यू मार्केट थाने को सूचित किया गया, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।
ये भी पढ़ें-
मंदिर में पूजा कर रहीं दो महिलाओं पर धारदार चाकू से हमला, रेत दिया गला; मचा हड़कंप
भारत के पड़ोस में आया भूकंप का जोरदार झटका, जानें कितनी मापी गई तीव्रता
