
ऑटो ड्राइवर ने यात्री को मारे थे कई थप्पड़
मुंबई: मुंबई में एक ऑटो ड्राइवर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह एक यात्री को थप्पड़ मार रहा था। अब इस ऑटो ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। खबर है कि उसका परमिट रद्द किया जाएगा। दरअसल ये मामला उस वक्त तूल पकड़ा, जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
वीडियो में दिख रहा है कि यात्री, ड्राइवर के पैर भी छूने की कोशिश करता है लेकिन ड्राइवर को उस पर तरस नहीं आता और वह उसके साथ मारपीट करना जारी रखता है। सोशल मीडिया पर लोग इस ड्राइवर के खिलाफ जमकर गुस्सा निकाल रहे थे और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
ऑटो ड्राइवर के ऊपर गिरी गाज
अंधेरी आरटीओ ने यात्री से बदसलूकी करने वाले एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर पर कार्रवाई शुरू कर दी है। ड्राइवर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह एक यात्री युवक को बार-बार थप्पड़ मारता दिख रहा है। आरटीओ ने ड्राइवर पर 500 रुपये का ई-चालान काटा है और उसका परमिट रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
आरटीओ ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। आरटीओ के मुताबिक, ड्राइवर का यह बर्ताव बिल्कुल गलत है। उसे शो-कॉज नोटिस भेजा गया है और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान भी जारी किया है।
किराए को लेकर हुआ था झगड़ा
मिली जानकारी के मुताबिक, किराए को लेकर ड्राइवर और यात्री के बीच झगड़ा हुआ था। डीएन नगर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। इस बीच, अंधेरी आरटीओ ने ड्राइवर को नोटिस देते समय उसका ऑटो भी जब्त कर लिया।
वीडियो में दिखा कि ड्राइवर ने अंधेरी रेलवे स्टेशन के पास युवक को ऑटो से उतारकर कई बार थप्पड़ मारे। यह सब राहगीरों के सामने हुआ, जिनमें से एक ने घटना का वीडियो बना लिया था।