शराब तस्करी का अनोखा तरीका देख पुलिस भी रह गई दंग, सीमेंट टैंकर में छिपाकर ले जा रहा था 80 लाख की शराब


Cement tanker liquor sumugling- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
सीमेंट टैंकर में शराब तस्करी

सीकर जिले के गोकुलपुरा थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरा एक सीमेंट टैंकर पकड़ा है। इस टैंकर से करीब 800 से ज्यादा कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत 80 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।

हरियाणा से गुजरात जा रही थी खेप

पुलिस को सूचना मिली थी कि हरियाणा के जींद से अवैध शराब का एक बड़ा टैंकर गुजरात की ओर जाने वाला है। इस आधार पर डीएसटी टीम इंचार्ज वीरेंद्र यादव, कांस्टेबल हरीश और गोकुलपुरा थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए रामू का बास तिराहे के पास संदिग्ध टैंकर को रोका। तलाशी लेने पर उसमें से शराब के कार्टन बरामद हुए।

कैसे हो रही थी तस्करी?

यह शराब विशेष रूप से तैयार सीमेंट टैंकर में छिपाई गई थी। सामान्य तौर पर इस टैंकर में सीमेंट भरकर निर्माण स्थलों तक पहुंचाया जाता है, लेकिन तस्करों ने इसे शराब तस्करी का जरिया बना लिया था। पुलिस ने जब टैंकर को कटवाया तो उसमें से ऑल सीजन, रॉयल स्टैग समेत अन्य ब्रांडेड शराब के कार्टन निकले। यह शराब पंजाब निर्मित बताई जा रही है और गुजरात में सप्लाई की जानी थी।

गिरफ्तार आरोपी

पुलिस ने मौके से ड्राइवर हनुमानराम पुत्र बिरमाराम निवासी बाड़मेर को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है। ड्राइवर के पास शराब परिवहन से जुड़ा कोई लाइसेंस नहीं था। ऐसे में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस यह पता करने में जुटी है कि अवैध शराब की मात्रा और कीमत कितनी है। ड्राइवर से यह पूछताछ की जा रही है कि वह शराब कहां से लेकर आया था और कहां जा रहा था।

हिस्ट्रीशीटर का कनेक्शन

पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस शराब तस्करी का कनेक्शन सीकर जिले के ही एक हिस्ट्रीशीटर से जुड़ा हो सकता है। फिलहाल पुलिस इस दिशा में गहन जांच कर रही है।

(सीकर से अमित शर्मा की रिपोर्ट)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *