साउथ स्टार विशाल की ये हसीना थी पहली मंगेतर, सगाई के 6 महीने बाद हो गए थे अलग, अब ऐसे बिता रही जिंदगी?


  • साउथ के जाने-माने अभिनेता-निर्माता विशाल पिछले दिनों अनीशा अल्ला रेड्डी के साथ अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में रहे थे। वहीं, दोनों स्टार फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी फिल्मों को लेकर भी चर्चा में हैं। एक्टर अपनी दूसरी शादी की वजह से जैसे ही खबरों में आए तो लोगों को उनकी पहली मंगेतर अनीशा अल्ला रेड्डी की याद आ गईं जो सुर्खियों से दूर एक अलग जिंदगी जी रही हैं। प्रशंसक सोच रहे हैं कि ब्रेकअप के बाद वह कहां चली गईं?

    Image Source : screen grab from IndiaGlitz Tamil

    साउथ के जाने-माने अभिनेता-निर्माता विशाल पिछले दिनों अनीशा अल्ला रेड्डी के साथ अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में रहे थे। वहीं, दोनों स्टार फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी फिल्मों को लेकर भी चर्चा में हैं। एक्टर अपनी दूसरी शादी की वजह से जैसे ही खबरों में आए तो लोगों को उनकी पहली मंगेतर अनीशा अल्ला रेड्डी की याद आ गईं जो सुर्खियों से दूर एक अलग जिंदगी जी रही हैं। प्रशंसक सोच रहे हैं कि ब्रेकअप के बाद वह कहां चली गईं?

  • हम बात कर रहे हैं अनीशा अल्ला रेड्डी की जो एक पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं। उन्होंने 'अर्जुन रेड्डी' और 'पेली चूपुलु' जैसी फिल्मों में भी काम किया है। हालांकि, अब वह इस चमक-दमक की दुनिया से दूर हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अनीशा अल्ला कई तरह की गतिविधियों में हाथ आजमा रही हैं।

    Image Source : Instagram/@bluewatermelon17

    हम बात कर रहे हैं अनीशा अल्ला रेड्डी की जो एक पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं। उन्होंने ‘अर्जुन रेड्डी’ और ‘पेली चूपुलु’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है। हालांकि, अब वह इस चमक-दमक की दुनिया से दूर हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अनीशा अल्ला कई तरह की गतिविधियों में हाथ आजमा रही हैं।

  • अनीशा अल्ला रेड्डी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने अलग-अलग एडवेंचर्स की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्हें पियानो बजाते हुए देखा गया था। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने कृतज्ञता और प्रेम के बारे में अपनी राय दी थीं। इसके अलावा, उनकी स्कूबा डाइविंग की भी पोस्ट खूब चर्चा में रही है।

    Image Source : Instagram/@bluewatermelon17

    अनीशा अल्ला रेड्डी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने अलग-अलग एडवेंचर्स की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्हें पियानो बजाते हुए देखा गया था। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने कृतज्ञता और प्रेम के बारे में अपनी राय दी थीं। इसके अलावा, उनकी स्कूबा डाइविंग की भी पोस्ट खूब चर्चा में रही है।

  • अनीशा अल्ला रेड्डी चूंकि एक मशहूर ट्रैवलर बन गई हैं। इसलिए उनका इंस्टाग्राम दुनिया के कोने-कोने से ली गई तस्वीरों से भरा पड़ा है। इन पोस्ट को देख आप भी उनकी इस रोमांचक दुनिया में खो जाएंगे।

    Image Source : Instagram/@bluewatermelon17

    अनीशा अल्ला रेड्डी चूंकि एक मशहूर ट्रैवलर बन गई हैं। इसलिए उनका इंस्टाग्राम दुनिया के कोने-कोने से ली गई तस्वीरों से भरा पड़ा है। इन पोस्ट को देख आप भी उनकी इस रोमांचक दुनिया में खो जाएंगे।

  • अनीशा अल्ला रेड्डी और विशाल के रिश्ते की बात करें तो दोनों ने 2019 में सगाई की थी और उसी साल अगस्त में उनकी शादी होने वाली थी। हालांकि, उस समय की खबरों में कहा गया था कि शादी अक्टूबर तक के लिए टाल दी गई है। लेकिन, इस बीच अनीशा ने अपने फीड से अपनी और विशाल की सभी तस्वीरें डिलीट कर दीं, जिससे उनके अलग होने के संकेत मिले। अनीशा अल्ला और विशाल सगाई के 6 महीने बाद अलग हो गए।

    Image Source : Instagram/@bluewatermelon17

    अनीशा अल्ला रेड्डी और विशाल के रिश्ते की बात करें तो दोनों ने 2019 में सगाई की थी और उसी साल अगस्त में उनकी शादी होने वाली थी। हालांकि, उस समय की खबरों में कहा गया था कि शादी अक्टूबर तक के लिए टाल दी गई है। लेकिन, इस बीच अनीशा ने अपने फीड से अपनी और विशाल की सभी तस्वीरें डिलीट कर दीं, जिससे उनके अलग होने के संकेत मिले। अनीशा अल्ला और विशाल सगाई के 6 महीने बाद अलग हो गए।

  • जहां अनीशा दुनिया भर में घूम रही हैं, वहीं विशाल अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर काम करने में व्यस्त हैं। अनीशा अल्ला रेड्डी से अलग होने के बाद एक्टर विशाल अब दूसरी शादी करने वाले हैं। जी हां, 29 अगस्त को उन्होंने साई धंसिका के साथ सगाई की है। सोशल मीडिया पर कपल ने अपनी तस्वीरें शेयर कर यह खुशखबरी शेयर की है।

    Image Source : X/@VISHAL

    जहां अनीशा दुनिया भर में घूम रही हैं, वहीं विशाल अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर काम करने में व्यस्त हैं। अनीशा अल्ला रेड्डी से अलग होने के बाद एक्टर विशाल अब दूसरी शादी करने वाले हैं। जी हां, 29 अगस्त को उन्होंने साई धंसिका के साथ सगाई की है। सोशल मीडिया पर कपल ने अपनी तस्वीरें शेयर कर यह खुशखबरी शेयर की है।

  • 29 अगस्त को अपने 47वें जन्मदिन पर तमिल एक्टर विशाल पहले साई धंसिका के साथ शादी करने वाले थे। लेकिन, कपल ने तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने परिवार की मौजूदगी में सगाई की है। कपल की सगाई उनके अन्ना नगर स्थित घर पर हुई है। अब ये कपल दोस्त से पति-पत्नी बन गए हैं।

    Image Source : X/@VISHAL

    29 अगस्त को अपने 47वें जन्मदिन पर तमिल एक्टर विशाल पहले साई धंसिका के साथ शादी करने वाले थे। लेकिन, कपल ने तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने परिवार की मौजूदगी में सगाई की है। कपल की सगाई उनके अन्ना नगर स्थित घर पर हुई है। अब ये कपल दोस्त से पति-पत्नी बन गए हैं।





  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *