
मां-बेटी की हत्या
नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 17 में मां-बेटी की कैंची मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या का आरोप दामाद पर लगा है, जोकि घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
क्या है पूरा मामला?
दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 17 में 27 साल की प्रिया और 63 साल की कुसुम सिन्हा की कैंची मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या का आरोप दामाद योगेश सहगल पर लगा है, जोकि मौके से फरार है। पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है। क्राइम ओर फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर जांच में जुटी है।