
बाबर आजम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम एशिया कप 2025 में भले ही टीम का हिस्सा न हों, लेकिन मैदान से बाहर होने के बावजूद उनकी चर्चा हर जगह हो रही है। इस बार बाबर ने अपने बल्ले से नहीं, बल्कि गेंद से ऐसा कमाल किया जिसने सभी को चौंका दिया। दरअसल, बाबर आजम ने पेशावर जल्मी की ओर से एक चैरिटी मैच खेलते हुए शानदार गेंदबाजी की और 2 विकेट झटके। सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने पाकिस्तान के दो दिग्गज बल्लेबाजों यूनिस खान और अजहर अली को पवेलियन भेजा। यूनिस खान पाकिस्तान के लिए टेस्ट में 34 और ODI में 7 शतक लगा चुके हैं।
बाबर ने यूनिस खान को किया आउट
मैच के दौरान बाबर ने अपनी पहली ही गेंद पर अजहर अली को शिकार बनाया। छठे ओवर की पहली गेंद पर अजहर ने शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन कैच आउट हो गए। इसके बाद बाबर ने 7वें ओवर की पहली ही गेंद पर यूनिस खान को बोल्ड कर दिया। यूनिस महज 2 रन ही बना सके और हंसते हुए पवेलियन लौट गए।
आपको बता दें, यह मुकाबला पेशावर के इमरान खान स्टेडियम में आयोजित 15-15 ओवर का एक चैरिटी मैच था, जिसमें पेशावर जल्मी और ऑल-स्टार लीजेंड्स XI आमने-सामने थे। इस आयोजन का मकसद पाकिस्तान में आई भयंकर बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद करना था। गेंदबाजी के अलावा बाबर आजम ने अपने बल्ले से भी दम दिखाया। उन्होंने केवल 23 गेंदों में 41 रन ठोक डाले और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। बाबर को सईद अजमल ने अपना शिकार बनाया।
फैन ने मैदान में मारी एंट्री
इस मैच के दौरान फैंस बाबर की झलक पाने और मिलने को बेताब नजर आए। एक फैन सुरक्षा घेरे को तोड़कर मैदान में घुस आया और बाबर से लिपट गया। सिक्योरिटी गार्ड्स को तुरंत उस फैन को मैदान से बाहर ले जाना पड़ा। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कुल मिलाकर, बाबर आजम ने इस चैरिटी मैच में दिखा दिया कि वे सिर्फ बल्लेबाज ही नहीं, बल्कि जरूरत पड़ने पर गेंद से भी टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं।