कराची के एयरस्पेस के ठीक सामने युद्धाभ्यास करेगी भारतीय वायुसेना, NOTAM जारी हुआ


indian air force war exercise near pakistan- India TV Hindi
Image Source : PTI
भारतीय वायुसेना करेगी युद्धाभ्यास।

ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को घुटनों पर लाने के बाद भी भारतीय वायुसेना रुकी नहीं है। वायुसेना लगातार युद्धाभ्यास कर रही है और अपनी तैयारियों को पूर्ण रख रही है। अब जानकारी सामने आई है कि भारतीय वायुसेना कराची की एयरस्पेस के ठीक सामने युद्धाभ्यास करने जा रही है। वायुसेना इस अभ्यास में कई विमान शामिल होंगे।

कहां होगा युद्धाभ्यास?

सामने आई जानकारी के मुताबिक, भारतीय वायुसेना गुजरात और राजस्थान से सटे हुए इलाकों में 2 सितंबर की तारीख को सुबह 11 बजे से लेकर 3 सितंबर की तारीख को करीबन दोपहर 2 बजे तक युद्धाभ्यास करेगी। ये युद्धाभ्यास कराची की एयरस्पेस के ठीक सामने होगा। भारतीय वायुसेना के मुताबिक ये एक रूटीन एक्सरसाइज है। इसके लिए नोटेम इश्यू किया हुआ है।

भारत ने ढेर किए थे पाक के 6 विमान

एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने हाल ही में जानकारी दी थी कि भारतीय वायुसेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान के पांच लड़ाकू विमानों और एक बड़े विमान को मार गिराया था। एक विमान को लगभग 300 किलोमीटर की दूरी से निशाना बनाया गया। यह वास्तव में सतह से हवा में मार गिराने का अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है, जो हमने हासिल किया है।

वहीं, एअर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी ने बताया है कि भारतीय वायुसेना द्वारा सावधानीपूर्वक चुने गए पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर 50 से भी कम अस्त्र दागे गए और इसी में 10 मई की दोपहर तक इस्लामाबाद को संघर्ष रोकने का अनुरोध करना पड़ा। 

 

 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *