संजना, संध्या और जाह्नवी… दिल्ली की तीन चोर महिलाएं, पल भर में गहने और नकदी को कर देती हैं पार, हुईं अरेस्ट


सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : PTI
सांकेतिक तस्वीर

दिल्ली के लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन पर एक यात्री के पर्स से आभूषण और नकदी चुराने के आरोप में तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। इन तीनों चोर महिलाओं का नाम संजना, संध्या और जाह्नवी है।पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता राखी छाबड़ा ने 30 अगस्त को ई-प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया था कि 24 अगस्त को उनके सोने के आभूषण, कुछ नकदी और दस्तावेज चोरी हो गए थे। 

तीन एक ही इलाके की रहने वाली महिलाएं

पुलिस टीम ने स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की और शिकायतकर्ता के आसपास संदिग्ध रूप से घूम रही तीन महिलाओं की पहचान की। आरोपी महिलाओं की पहचान संजना (22), संध्या (20) और जाह्नवी (22) के रूप में हुई, जो सभी शादीपुर स्थित कठपुतली कॉलोनी की निवासी हैं। 

चोरी के सोने के आभूषण और नकदी भी बरामद

पुलिस उपायुक्त (मेट्रो) कुशल पाल सिंह ने बताया कि एक सितंबर को टीम ने तीनों को सराय काले खां मेट्रो स्टेशन से गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान पुलिस ने महिलाओं के पास से चोरी के सोने के आभूषण और 2,500 रुपये बरामद किए। आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। 

अनजान यात्रियों को बनाती थी निशाना

पुलिस के मुताबिक, ये महिलाएं आमतौर पर व्यस्त समय में अनजान यात्रियों को निशाना बनाती हैं। ये महिलाएं भीड़ का फायदा उठाकर उनके बैग या पर्स से कीमती सामान चुरा लेती हैं और अगले स्टेशन पर जल्दी से उतर जाती हैं। 

तीनों पहले भी कर चुकी कई चोरियां

जांचकर्ताओं ने कहा कि संजना एक आदतन अपराधी है, जो पहले विभिन्न मेट्रो पुलिस थाने में दर्ज तीन चोरी के मामलों में शामिल थी जबकि संध्या और जाह्नवी नेहरू प्लेस मेट्रो पुलिस थाने में दर्ज चोरी के एक एक मामले में शामिल रही हैं। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है। (भाषा के इनपुट के साथ)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *