भारतीय बल्लेबाज ने दिखाई प्रचंड फॉर्म, 184 रनों की पारी खेलकर मचाया तांडव; गेंदबाज हुए पस्त


ruturaj gaikwad- India TV Hindi
Image Source : PTI
रुतुराज गायकवाड़

दलीप ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में इस समय वेस्ट जोन और सेंट्रल जोन के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में वेस्ट जोन ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 363 रन बना लिए हैं। टीम के लिए रुतुराज गायकवाड़ और तनुष कोटियन ने दमदार बल्लेबाजी की है। इन दोनों प्लेयर्स ने सेंट्रल जोन के गेंदबाजों को छकाए रखा और कोई मौका नहीं दिया।

गायकवाड़ की दमदार बल्लेबाजी

रुतुराज गायकवाड़ ने पारी की शुरुआत से ही सधी हुई बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। वह बिना हड़बड़ी किए क्रीज पर जमे रहे और उन्होंने 206 गेंदों में 184 रन बनाए, जिसमें 25 चौके और एक छक्का शामिल रहा। वह अपने दोहरे शतक से सिर्फ 16 रनों से चूक गए। उनका विकेट सारांश जैन ने हासिल किया। गायकवाड़ ने इससे पहले बुची बाबू टूर्नामेंट में महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 133 रनों की पारी खेली थी। अब उन्होंने यहां पर ही दमदार बल्लेबाजी जारी रखी।

वेस्ट जोन की टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब यशस्वी जायसवाल (04 रन) और हार्विक देसाई (01) जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद रुतुराज गायकवाड़ ने आर्य देसाई के साथ तीसरे विकेट के लिए 90 रन की उपयोगी साझेदारी की और वेस्ट जोन की टीम को वापसी दिलाने की कोशिश की। गायकवाड़ ने अर्धशतक 85 गेंद में पूरा किया लेकिन दोपहर के सेशन में उन्होंने 131 गेंद में 100 रन पूरे किए और इस तरह दूसरा अर्धशतक केवल 51 गेंद में पूरा हुआ।

तनुष कोटियन ने लगाया अर्धशतक

रुतुराज गायकवाड़ ने अपनी पारी में स्पिनर हर्ष दुबे और ऑफ स्पिनर सारांश जैन के खिलाफ आसानी से रन बटोरे। उन्होंने लेट कट और स्क्वायर कट का बेहतरीन इस्तेमाल किया। गायकवाड़ को रन बनाने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। दूसरी तरफ तनुष कोटियन ने भी दमदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 121 गेंदों में 65 रन बनाए, जिसमें पांच चौके शामिल रहे। इन प्लेयर्स की वजह से वेस्ट जोन की टीम अच्छी स्थिति में पहुंच सकी है। कोटियन के साथ अभी क्रीज पर शार्दुल ठाकुर 24 रन बनाकर मौजूद हैं। सेंट्रल जोन के लिए खलील अहमद और सारांश जैन ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। दीपक चाहर और हर्ष दुबे के खाते में एक-एक विकेट गया।

यह भी पढ़ें:

148 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा करिश्मा, रचा गया ऐतिहासिक वर्ल्ड रिकॉर्ड

‘इसका जवाब सेलेक्टर्स देंगे’, भारतीय टीम से बाहर चल रहे भुवनेश्वर कुमार ने तोड़ी चुप्पी; छलका दर्द

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *