
अमेजन फेस्टिवल सेल
Amazon और Flipkart पर साल की सबसे बड़ी सेल शुरू होने वाली है। फेस्टिव सीजन के इस सेल की डेट ई-कॉमर्स कंपनियों ने अनाउंस कर दी है। साथ ही, इस सेल में मिलने वाले कई ऑफर्स भी रिवील किए हैं। हर साल की तरह ही इस साल भी अमेजन और फ्लिपकार्ट पर शुरू होने वाले इस फेस्टिव सीजन सेल में मोबाइल फोन से लेकर एसी, टीवी, फ्रिज और होम अप्लायंसेज सस्ते में मिलेंगे।
Amazon Great Indian Festival Sale
ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर यह सेल 23 सितंबर से शुरू हो रही है। प्राइम यूजर्स को 24 घंटे पहले इस सेल के ऑफर्स मिलेंगे। इस सेल में Samsung, Realme, Apple, Dell, Asus जैसे ब्रांड्स के फोन, लैपटॉप, टैबलेट आदि सस्ते में मिलेंगे। 22 सितंबर से GST की नई दरें लागू हो रही हैं। ऐसे में इस सेल में यूजर्स टीवी, एसी समेत कई इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम और सस्ते में खरीद सकेंगे।
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल
Flipkart Big Billion Days Sale
अमेजन की तरह ही फ्लिपकार्ट पर भी यह सेल 23 सितंबर को ही शुरू होगी। इस सेल में Apple, Samsung, Motorola, Vivo जैसे ब्रांड्स के फोन सस्ते में खरीदे जा सकेंगे। अमेजन की तरह ही फ्लिपकार्ट पर भी साल के इस सबसे बड़े सेल में स्मार्टफोन के अलावा टैबलेट्स, लैपटॉप, ईयरबड्स, एक्सेसरीज और होम अप्लायंसेज की खरीद पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा।
Amazon ने इस सेल के कुछ डील्स रिवील किए हैं। कंपनी इस सेल में Apple, iQOO, OnePlus जैसे ब्रांड्स के फोन 40% तक डिस्काउंट के साथ बेचेगी। इसके अलावा SBI कार्ड से फोन या अन्य प्रोडक्ट खरीदने पर 10% तक का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही, नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर्स का भी लाभ मिलेगा।
Samsung के फोन की बात करें तो Galaxy S24 Ultra, Galaxy M06, Galaxy M16, Galaxy A55, Galaxy A56, Galaxy A36 जैसे फोन सस्ते में खरीदे जा सकेंगे। वहीं, कंपनी के पिछले साल लॉन्च हुए फोल्डेबल फोन Galaxy Z Flip 6 को भी बड़े डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा।
यह भी पढ़ें –
20000 रुपये से कम में लॉन्च हुआ यूनीक कैमरे वाला Tecno Pova Slim 5G, मिलेंगे धांसू फीचर्स