
शिव कार्तिकेयन
आज 5 सितंबर पर बॉलीवुड, हॉलीवुड और साउथ की फिल्में एक साथ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं। इनमें से बॉलीवुड की 2 बड़ी फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ और ‘बागी-4’ खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। साथ ही हॉलीवुड फिल्म ‘द कंज्यूरिंग’ भी लोगों को सिनेमाघरों तक खींच रही है। लेकिन इसी बीच साउथ सुपरस्टार शिव कार्तिकेयन और बॉलीवुड स्टार विद्युत जामवाल की एक फिल्म भी भारी पड़ रही है। इस फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ये फिल्म दोनों बॉलीवुड फिल्मों से ऊपर ट्रेंड कर रही है।
एआर मुरुगादास ने बनाई है फिल्म
शिव कार्तिकेयन, विद्युत जामवाल और रुक्मिणी वसंत अभिनीत बहुप्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर ‘मधरसी’ आखिरकार शुक्रवार, 5 सितंबर को सिल्वर स्क्रीन पर आ गई। तमिल भाषा की इस फिल्म का लेखन और निर्देशन एआर मुरुगादस ने किया है। अब तक इसे सोशल मीडिया पर मिली-जुली समीक्षाएं मिली हैं। फिल्म देखने वाले प्रशंसकों ने एक्स पर अपनी राय साझा की है। आइए मधरसी के ट्विटर रिव्यूज़ पर एक नजर डालते हैं।
मधरासी एक्स रिव्यू
कुछ यूजर्स ने फिल्म के शानदार दृश्यों और आकर्षक पटकथा की तारीफ की। एक एक्स यूजर ने लिखा, “@ARMurugadoss की शानदार एक्शन एंटरटेनर, जो हमें कह रही है कि ‘थप्पी थावरी कूड़ा बीजेपी कु वोट पोट्टू वडकन कैला नाता कूडुथु, तमिलनाडु आ काई वित्राथिंगा’। शानदार कलाकार, संगीत के साथ शानदार दृश्य और अंत तक आकर्षक पटकथा। हालांकि दूसरे भाग की गति धीमी है, लेकिन एक्शन सीक्वेंस को अच्छी तरह से कोरियोग्राफ किया गया है। लंबे समय के बाद ऐसा लगा जैसे एक बेहतरीन मसाला एंटरटेनर मिल गया हो।’
दमदार एंटरटेनर साबित हुई फिल्म
एक अन्य यूजर ने फिल्म की कुछ खामियों की ओर इशारा करते हुए लिखा, यह फिल्म एक दमदार एक्शन एंटरटेनर के रूप में एक आशाजनक आधार के साथ शुरू तो होती है, लेकिन एक ही बिंदु पर अटक जाती है, और अपने वादे पूरे नहीं कर पाती। उन्होंने आगे लिखा, @ARMurugadoss अपनी तीखी बयानबाजी की शैली से भटके हुए लगते हैं जो मूल विचार से बिल्कुल अलग नहीं है। अवैध हथियारों के ठिकानों और उनके कारण पैदा हुई समस्याओं के बारे में विस्तार से बताने के बजाय, पूरा दूसरा भाग @Siva_Kartikeyan और रुक्मिणी के बीच के रिश्ते के पहलू में फीका पड़ जाता है। दर्शक भी एनआईए मुख्यालय और खलनायकों के अड्डे के बीच फंसे हुए महसूस करते हैं।
कुछ लोगों ने दिया खराब रिव्यू
एक ट्विटर यूज़र ने फिल्म ‘मधरसी’ को असहनीय बताया। उन्होंने लिखा, मधरसी असहनीय है। निर्देशक @ARMurugadoss की कोशिश साफ दिखाई देती है, लेकिन फीकी लेखनी इसे निराशाजनक बना देती है। लगातार अतिरंजित प्रस्तुति, चीख़-पुकार और कहानी की तैयारी दर्शकों को परेशान कर देती है। फिल्म का क्रियान्वयन त्रुटिपूर्ण है। इसकी सिफारिश नहीं की जाती। तमिल भाषा की फिल्म ‘मधरसी’ एक दुखद अतीत वाले व्यक्ति की कहानी है, जो ब्रेकअप से उबरते हुए, बड़े पैमाने पर हथियारों के वितरण को रोकने के एक अभियान में शामिल हो जाता है। इस फिल्म का निर्माण श्री लक्ष्मी मूवीज़ के बैनर तले प्रसाद एनवी ने किया है। प्रसिद्ध तमिल संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर ने इस फिल्म का संगीत तैयार किया है।