T20I क्रिकेट में हुआ बड़ा कारनामा, इंग्लैंड ऐसा करने वाली दुनिया की सिर्फ तीसरी टीम बनी


England Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : AP
इंग्लैंड क्रिकेट टीम

ENG vs SA, 2nd T20I: मैनचेस्टर में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे T20I मुकाबले में बहुत बड़ा कारनामा देखने को मिला। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में महज दो विकेट खोकर 304 रन ठोक डाले और फुल मेंबर नेशन के खिलाफ 300 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई। T20I क्रिकेट का सर्वाधिक स्कोर जिम्बाब्वे के नाम दर्ज है, जिसने 2024 में नैरोबी में गाम्बिया के खिलाफ 344/4 का विशाल स्कोर खड़ा किया था। नेपाल भी 2023 में मंगोलिया पर 314/3 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर चुका है।

T20I में सबसे बड़ा टीम स्कोर

  • 344/4 – जिम्बाब्वे बनाम गाम्बिया (नैरोबी, 2024)
  • 314/3 – नेपाल बनाम मंगोलिया (हांग्जो, 2023)
  • 304/2 – इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका (मैनचेस्टर, 2025)
  • 297/6 – भारत बनाम बांग्लादेश (हैदराबाद, 2024)
  • 286/5 – जिम्बाब्वे बनाम सेशेल्स (नैरोबी, 2024)

फिल साल्ट और बटलर का तूफानी शो

इंग्लैंड की इस ऐतिहासिक पारी की नींव उसके ओपनरों ने रखी। फिल साल्ट और जोस बटलर ने पावरप्ले में ही साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए सिर्फ 6 ओवरों में 100 रन जोड़ दिए। इस तरह इंग्लैंड T20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में पहले 6 ओवरों में 100 या उससे ज्यादा रन बनाने वाली दुनिया की तीसरी टीम बन गई।

खास बात यह रही कि इंग्लैंड ने महज 5.5 ओवर में 100 रन पूरे कर लिए। इसके साथ ही वह फुल मेंबर नेशन के खिलाफ सबसे तेज सैकड़ा लगाने वाली टीम बन गई। इससे पहले वेस्टइंडीज ने 2023 में सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5.3 ओवर में 100 रन बनाकर यह उपलब्धि हासिल की थी।

साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने किया निराशा

इंग्लैंड के लिए ओपनर फिल साल्ट मैच के हीरो साबित हुए। उन्होंने सिर्फ 60 गेंदों पर नाबाद 141 रन ठोक दिए। साल्ट की इस आतिशी पारी में 15 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। उनके साथ जोस बटलर ने भी तूफानी अंदाज दिखाया और 30 गेंदों पर 83 रन जड़ दिए। 304 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम दबाव में पूरी तरह बिखर गई। पूरी टीम 16.1 ओवर में केवल 158 रन बनाकर ढेर हो गई। इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए। वहीं, सैम करन, लियाम डॉसन और विल जैक्स ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

 

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *