
मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। उन्होंने टीम के लिए दमदार गेंदबाजी की थी और टीम को जिताने में अहम रोल अदा किया था। शमी ने देश के लोकप्रिय शो आप की अदालत में अपने निजी जीवन के बारे में खुलकर राय रखी है। इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने मोहम्मद शमी से पूछा कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने उनकी मम्मी के पैर के क्यों छुए। इस पर उन्होंने बड़ी ही साफगोई से जवाब दिया है।
शमी ने दिया ऐसा जवाब
मोहम्मद शमी ने कहा कि दरअसल विराट मेरी मां से स्पीकर फोन पर बात करते थे। मम्मी उनसे कभी व्यक्तिगत रूप से नहीं मिलीं क्योंकि मेरा परिवार मैच देखने कम ही जाता है। वे 7-8 साल बाद मैच देखने आए थे। मम्मी चैंपियंस ट्रॉफी का मैच देखने गई थीं। मम्मी को मैदान पर बुलाया गया, मैंने विराट से कहा, मम्मी आई हैं। फिर उन्होंने उनके पैर छुए। यह वही तस्वीर है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दिखाया था कमाल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मोहम्मद शमी ने भारतीय क्रिकेट के लिए कुल पांच मुकाबले खेले थे और उन्होंने 9 विकेट अपने नाम किए थे। गुजरी चैंपियंस ट्रॉफी में उनका बेस्ट प्रदर्शन 53 रन देकर पांच विकेट हासिल किए थे। उन्होंने विरोधी बल्लेबाजों को खासा परेशान किया था।
चोटिल होने के बाद भी वनडे वर्ल्ड कप में खेले थे मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी से इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने जब पूछा कि क्या साल 2015 विश्व कप से पहले उन्हें गंभीर चोट लगी थी और फिर भी वह इंजेक्शन लेकर मैच खेले। इस पर मोहम्मद शमी ने कहा कि हमने अपने फिजियो के साथ खुलकर बात की। सभी को मेरे घुटने की स्थिति के बारे में पता था और मेरी कार्टिलेज की सर्जरी हुई थी। मेरे घुटने की हड्डी में दरार थी। मुझे ऑस्ट्रिया में साढ़े चार महीने बिताने के बाद सीरीज के लिए घर लौटना था।
यह भी पढ़ें:
‘जिंदगी की सबसे बड़ी गलती’, हसीन जहां के बारे में मोहम्मद शमी ने कही ये बात
मोहम्मद शमी को किसने दिया आलसी का तमगा, आप की अदालत में हुआ खुलासा
