Video: कुदरत का करिश्मा या कोई रहस्य! तेंदुआ, गाय और जंगली सूअर को एक साथ देख हैरत में पड़े यूजर्स


wildlife photography, wild animals, leopard viral video, cow video, pig video, viral video, viral ne- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV
जंगल में साथ बैठे दिखे जीव।

Viral Video: जंगलों में वन्य जीवों के साथ कुदरत का करिश्मा एक अद्भुत अनुभव है, जो हमें प्रकृति की सुंदरता और उसकी विविधता का एहसास कराता है। देश में वन्यजीवों के संरक्षण के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं, जैसे कि वन्यजीव अभयारण्यों की स्थापना, जंगलों का संरक्षण और वन्यजीवों के आवासों का संरक्षण। बता दें कि, कई बार सोशल मीडिया पर वन्य जीवों के कई वीडियोज सामने आते हैं जो यूजर्स के बीच काफी पसंद किए जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से सामने आया है। इस वीडियो ने सभी को हैरान कर दिया है क्योंकि, इसमें एक ही फ्रेम में तेंदुआ, गाय और जंगली सूअर दिखाई दे रहे हैं।

जीवों के शांत स्वभाव ने चौंकाया 

गौरतलब है कि, शिकारी और शिकार माने जाने वाले ये जीव बिना किसी भय या हमले की प्रवृत्ति के, एक-दूसरे के साथ बेहद शांत नजर आ रहे हैं। यही कारण है कि यह दृश्य लोगों के लिए आश्चर्य और चर्चा कौतूहल का विषय बन गया। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, तेंदुआ व जंगली सूअर दोनों अपने स्वभाव के विपरीत शांति से मौजूद हैं। हालांकि, गाय वहां से भागने के बजाय बैठी हुई है। 

इनकी भी सुनिए 

वन विभाग और वन्यजीव विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह का नजारा बेहद दुर्लभ होता है, जो जंगल के जीवन के अद्भुत संतुलन और रहस्यमयी पहलू को उजागर करता है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे प्रकृति का अनोखा करिश्मा बता रहे हैं। 

(अल्मोड़ा से जितेन्द्र की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें


बॉस से छुट्टी मांगने के 10 मिनट बाद ही हो गई शख्स की मौत, वजह सुनकर रूह कांप जाएगी 

पुलिस, बैंड-बाजा और बारात…ऐसी अनोखी Love Marriage देख झूम उठा मोहल्ला, दूल्हा-दुल्हन सबने लगाए ठुमके, VIDEO

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *