
मोहित सूरी।
अनुराग कश्यप अपनी मचअवेटेड फिल्म ‘निशांची’ को लेकर चर्चा में हैं, जो 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म से बालासाहेब ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे अपना फिल्मी सफर शुरू करने जा रहे हैं, जिसमें उनके साथ वेदिका पिंटो लीड रोल में नजर आएंगी। अनुराग कश्यप अपनी फिल्मों के साथ-साथ एक और चीज के लिए मशहूर हैं और वह हैं उनके बेबाक बयान। अनुराग कई बार बॉलीवुड को भी निशाने पर ले चुके हैं और हाल ही में एक बार फिर ऐसा करते दिखे। इस बार उन्होंने मोहित सूरी के चलते बॉलीवुड और प्रोड्यूसर्स को निशाने पर लिया है।
सैयारा के लिए मोहित सूरी का इंतजार
मोहित सूरी पिछले दिनों अपनी फिल्म ‘सैयारा’ को लेकर सुर्खियों में छाए रहे, जिसके साथ अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया और पहली ही फिल्म से स्टार बन गए। लेकिन, इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए मोहित सूरी को पूरे सात साल इंतजार करना पड़ा। आशिकी 2 और एक विलेन जैसी हिट फिल्में देने वाले मोहित सूरी को उनकी कुछ पिछली फ्लॉप फिल्मों के चलते इस परिस्थिति का सामना करना पड़ा। फ्लॉप फिल्मों के चलते प्रोड्यूसर्स का उन पर से भरोसा उठ चुका था, जिसके चलते उन्हें ‘सैयारा’ के लिए प्रोड्यूसर नहीं मिल रहे थे और सात साल तक मोहित सूरी फिल्म की स्क्रिप्ट लिए भटकते रहे। कई रिजेक्शन्स का सामना करने के बाद आखिरकार मोहित सूरी ने सैयारा जैसी ब्लॉकबस्टर दी।
अनुराग कश्यप ने की मोहित सूरी की तारीफ
अनुराग कश्यप ने हाल ही में मोहित सूरी के इस लगन की तारीफ की। मोहित जिस तरह उन्होंने अपनी राह में आने वाली चुनौतियों और रिजेक्शन्स के बाद भी अपनी बात पर अड़े रहे और अपनी कहानी को लेकर समर्पित रहे, उससे भी अनुराग कश्यप खासे इंप्रेस हुए। सैयारा और मोहित सूरी के बारे में एएनआई से बात करते हुए, कश्यप ने बताया कि कैसे मोहित नए कलाकारों के साथ और अपने अंदाज में ही इस फिल्म बनाने पर अड़े रहे, वो भी तब जब प्रोड्यूसर्स को इसमें कोई संभावना नजर नहीं आ रही थी।
मोहित सूरी ने 6-7 साल सफर किया- अनुराग कश्यप
अनुराग कश्यप कहते हैं- ‘बहुत ही कम लोग होते हैं जो अपनी कहानियों को उस तरह थामे रखते हैं जैसे मोहित सूरी ने ‘सैयारा’ को थामकर रखा। इतने सारे निर्माताओं ने उनकी कहानी को रिजेक्ट कर दिया, किसी को समझ नहीं आया। उसको नए लोगों के साथ ये फिल्म बनानी थी, जैसे बनानी थी वैसे बनानी थी। लेकिन, उसने पिक्चर छोड़ी नहीं, उसने सफर किया, उसके लिए। 6-7 साल सफर किया, फिर भी उसने ये फिल्म बनाई।’
हिट की गारंटी वाली कहानियों की तलाश में रहते हैं प्रोड्यूसर- अनुराग कश्यप
अनुराग कश्यप ने बताया कि कैसे कई फिल्ममेकर बड़े पर्दे पर नए आइडियाज लेकर आने को लेकर परेशानी का सामना करते हैं। उन्होंने बताया कि लेखकों और निर्देशकों के पास कई नई कहानियां हैं, लेकिन असली रुकावट प्रोड्यूसर ही हैं। अनुराग कहते हैं कि, ज्यादातर प्रोड्यूसर रिस्क नहीं लेना चाहते, उनका पूरा ध्यान ‘सुरक्षित दांव’ खेलने पर होता है और हमेशा किसी नई चीज पर जोखिम लगाने की जगह गारंटी वाली हिट की तलाश में रहते हैं।