बॉलीवुड के खूंखार विलेन की भांजी है ये खूबसूरत अभिनेत्री, 53 की उम्र में 35 की हसीनाओं को देती है टक्कर


Sonam Khan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@SONAMKHAN_72
सोनम खान।

बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार हैं, जिन्होंने कम उम्र में ही अपने करियर की शुरुआत कर दी थी। फोटो में नजर आ रही ये बला की खूबसूरत एक्ट्रेस भी ऐसे ही फिल्मी कलाकारों में से एक हैं। इन्होंने 14 की उम्र में ही फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख दिए थे और बड़ा मुकाम भी हासिल कर लिया था। 80-90 के दशक में इन्होंने कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया, लेकिन करियर के पीक पर ही अचानक शादी का फैसला कर लिया और अपने चमचमाते करियर को बीच में ही ठोकर मार दी। फोटो में नजर आ रही ये अभिनेत्री सोनम खान हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री के एक बड़े फिल्ममेकर राजीव राय से शादी रचाई, जिन्हें बाद में अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन के चलते देश छोड़ना पड़ा और इनका बसा-बसाया घर टूट गया।

रजा मुराद की भांजी हैं सोनम खान

सोनम खान एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं। इनके पिता का नाम मुशीर खान और मां का नाम तलत खान है। लेकिन, कम ही लोग जानते हैं कि इनका बॉलीवुड के एक खूंखार विलेन से गहरा रिश्ता है। सोनम, 80-90 के दशक के जाने-माने बॉलीवुड खलनायक रजा मुराद की भांजी हैं। सोनम ने मुस्लिम परिवार से होते हुए भी दो हिंदू लड़कों से शादी की है और एक बेटे की मां भी हैं। सोनम पिछले दिनों एकाएक तब चर्चा में आ गई थीं, जब उन्होंने अपने 23 साल के बेटे के आगे दोबारा शादी की थी और उनका बेटा भी उनकी इस खुशी में शरीक हुआ था।

18 की उम्र में 36 साल के डायरेक्टर से की शादी

नसीरुद्दीन शाह, सनी देओल और जैकी श्रॉफ स्टारर ‘त्रिदेव’ से फेमस हुईं सोनम खान 90 के दशक में अपनी पहचान ही बना रही थीं कि तभी उन्होंने शादी का फैसला करके सबको चौंका दिया। 18 की उम्र में सोनम ने अपनी उम्र से दोगुने यानी 36 साल के डायरेक्टर राजीव राय से शादी कर ली और हिंदू धर्म अपना लिया। राजीव के पिता  गुलशन राय फेमस प्रोड्यूसर थे, उन्होंने कई हिट फिल्मों का निर्माण किया, जिनमें ‘दीवार’ और ‘मोहरा’ भी शामिल हैं।

अंडरवर्ल्ड ने बर्बाद किया परिवार

शादी के बाद राजीव और सोनम का एक बेटा हुआ, जिसका नाम उन्होंने गौरव रखा। धीरे-धीरे उन्हें पता चला कि गौरव ऑटिज्म से पीड़ित है, जिससे सोनम अपने बेटे को लेकर काफी चिंतित हो गईं। इसी बीच शादी के 6 साल बाद ही अंडरवर्ल्ड की धमकियों के चलते राजीव राय ने अचानक देश छोड़ दिया और ब्रिटेन चले गए, जबकि सोनम ने अपने बेटे के साथ मुंबई में रहने का ही फैसला लिया। इसके बाद दोनों सालों दूर रहे और ये रिश्ता कमजोर पड़ने लगा। आखिरकार सोनम 2016 में अपने पति राजीव राय से अलग हो गईं और दोनों का तलाक हो गया। इस दौरान, सोनम ने अकेले ही अपने बेटे की परवरिश की।

सोनम खान की दूसरी शादी

सोनम खान ने सभी को तब चौंका दिया जब उन्होंने एक दिन सोशल मीडिया पर अपनी दूसरी शादी की तस्वीरें पोस्ट कर दीं। सोनम ने 2017 में बॉयफ्रंड मुरली से शादी की, जिनसे उनकी पहली मुलाकात पुदुचेरी में हुई थी। सोनम ने 2024 में कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं और फैंस को अपने दूसरे पति मुरली से मिलाया। खास बात तो ये है कि सोनम की दूसरी शादी में उनके बेटे मुरली भी मौजूद थे। सोनम अब 53 साल की हो चुकी हैं, लेकिन इस उम्र में भी वह खूबसूरती और फिटनेस के मामले में 35-35 साल की अभिनेत्रियों को टक्कर देती हैं।

ये भी पढ़ेंः

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *