
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण को बीते दिनों अपने काम को लेकर नखरों के चलते संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी फिल्म से बाहर कर दिया था। अब एक बार फिर दीपिका को बड़ा झटका लगा है। प्रभास और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म कल्कि 2898 AD के सीक्वल से भी हाथ धोना पड़ा है। 2027 में रिलीज हो रहे इस फिल्म के सीक्वल से दीपिका बाहर हो गई हैं। फिल्म के कमेकर्स ने इसकी पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि वर्क कमिटमेंट के चलते दीपिका इस फिल्म में नजर नहीं आएंगी। कल्कि 2898 AD सिनेमैटिक यूनिवर्स शीर्षक वाली यह फिल्म 2027 में रिलीज होने वाली है और खबर है कि दूसरे भाग के कुछ हिस्सों की शूटिंग भी हो चुकी है। हालांकि अब इसकी मुख्य अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगी।
पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
वैजयंती मूवीज ने अपनी एक्स प्रोफाइल पर यह अपडेट साझा करते हुए लिखा, ‘यह आधिकारिक तौर पर घोषणा की जाती है कि दीपिका पादुकोण Kalki2898AD के आगामी सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी। सावधानीपूर्वक विचार-विमर्श के बाद, हमने अलग होने का फैसला किया है। पहली फिल्म बनाने के लंबे सफर के बावजूद, हम साझेदारी नहीं कर पाए। और Kalki2898AD जैसी फिल्म उस प्रतिबद्धता और उससे भी कहीं अधिक की हकदार है। हम उनके भविष्य के काम के लिए शुभकामनाएं देते हैं।’
संदीप रेड्डी वांगा के साथ भी हुआ था विवाद
बता दें कि बीते दिनों संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट से भी दीपिका को बाहर कर दिया गया था। जिसमें बताया गया था कि दीपिका पादुकोण की काम को लेकर कुछ ऐसी मांगे थीं जिसको लेकर फिल्म के मेकर्स के साथ सहमति नहीं बन पा रही थी। जिसके बाद दीपिका को इस फिल्म से बाहर कर दिया गया है। संदीप रेड्डी वांगा ने खुद इसको लेकर बयान दिया था और पूरा मामला बताया था। अब दीपिका को एक और बड़ा झटका लगा है।
सुपरहिट रही थी फिल्म और दीपिका की तारीफ
बता दें कि इससे पहले साल 2024 में 27 जून को फिल्म Kalki2898AD हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर हंगामा काटने में सफल रही थी। फिल्म में दीपिका पादुकोण ने कमाल का किरदार निभाया था। साथ ही अमिताभ बच्चन भी फिल्म में अश्वत्थामा के किरदार में दिखे थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी और वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपयों की कमाई करने में सफल रही थी।