‘जो हमारी बहन रोहिणी का अपमान करेगा, उस पर सुदर्शन चक्र चलेगा,’ जानिए ऐसा क्यों बोले तेज प्रताप यादव?


तेज प्रताप यादव और रोहिणी आचार्य- India TV Hindi
Image Source : PTI AND ANI
तेज प्रताप यादव और रोहिणी आचार्य

पटना के रविन्द्र भवन में तेज प्रताप यादव ने ‘अति पिछड़ा-दलित का संवैधानिक अधिकार सम्मेलन’ को संबोधित किया। तेज प्रताप यादव ने कहा, ‘जब हम स्वास्थ्य मंत्री थे तो परिवार के कुछ लोग भी काम के लिए आते थे। कुछ गलत लोगों के साथ भी आते थे लेकिन हम उनको मना कर देते थे।’

शायद ही कोई बेटी यह कर सकती है

तेज प्रताप ने कहा, ‘रोहिणी जी हमसे बहुत बड़ी हैं, हम उनकी गोद में खेले हैं, जो कहा वह बिल्कुल सही कहा, यह सच्चाई है। एक महिला होने के नाते, एक बहन होने के नाते जो सराहनीय काम उन्होंने किया है। शायद ही कोई बेटी या कोई मां यह कर सकती है।’

इतिहास के पन्नों में रहेगा नाम

तेज प्रताप ने आगे कहा, ‘यह सभी महिलाओं के लिए पूजनीय है। सदैव इनका चर्चा किया जाएगा। जब तक इतिहास रहेगा इतिहास के पन्नों में इनका नाम रहेगा। हमारी बहन का जो अपमान करेगा, जो बहन का अपमान करेगा, उस पर सुदर्शन चक्र चलेगा।’

हमारी बहन पूजनीय है- तेज प्रताप यादव


 

तेज प्रताप ने कहा, ‘हमारी बहन पूजनीय है, जिस तरीके से बहन ने कहा है हम उससे सहमत हैं, जिस तरीके से उन्होंने ट्वीट किया बातों को रखने का काम किया वह पूरी तरह सच्चाई है।’ 

इसिलए बन बिहार गठबंधन

उन्होंने आगे कहा, ‘बिहार में हम लड़ाई लड़ने का काम कर रहे हैं। बिहार की ही बात कर रहे हैं। इसलिए बिहार गठबंधन बन गया।’

जानिए क्या है रोहिणी आचार्य का मामला

बता दें कि रोहिणी आचार्य (लालू प्रसाद यादव की बेटी) का हालिया विवादास्पद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट 18 सितंबर 2025 को किया गया था, जो RJD के आंतरिक कलह को उजागर करता है। यह एक्स पोस्ट मुख्य रूप से तेजस्वी यादव के करीबी राज्यसभा सांसद संजय यादव पर निशाना साधता है, जिन्हें रोहिणी ने ‘सबस्टैंडर्ड’ (निम्न स्तर का) व्यक्ति बताया। 

रोहिणी ने एक्स से हटाए पोस्ट

इसके बाद रोहिणी ने दो और पोस्ट्स किए, जिनमें उन्होंने अपना आत्मसम्मान सर्वोपरि बताते हुए राजनीतिक महत्वाकांक्षा से इनकार किया। ये पोस्ट्स बाद में हटा दिए गए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में ये एक्स पोस्ट तब तक वायरल हो गए।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *