बसपा में शामिल होने को लेकर आजम खान की चर्चाएं तेज, जानिए क्या कहा मायावती के करीबी ने?


सपा नेता आजम खान- India TV Hindi
Image Source : PTI
सपा नेता आजम खान

समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता आजम खान के बसपा में शामिल होने को लेकर चर्चाएं तेज हैं। मायावती के सबसे करीबी और बसपा के इकलौते विधायक उमाशंकर सिंह ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है। 

आजम आए तो बसपा को मिलेगी मजबूती- उमाशंकर सिंह

उमाशंकर सिंह ने कहा, ‘बसपा में आजम खान का स्वागत है। आजम खान आए तो बसपा बिल्कुल मजबूत होगी। मायावती जी ने अपने कार्यकाल में माइनॉरिटी समाज से नसीमुद्दीन सिद्दीकी को 22-22 विभाग दिया था। यह सब लोग देख रहे हैं। आजम खान मायावती जी पर भरोसा जाता रहे हैं, तो वह भरोसा करने लायक भी हैं। उनको लगता है यहां न्याय होगा।’ 

आजम की पत्नी ने बसपा के किसी बड़े नेता से की मुलाकात!

आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा की बसपा के किसी बड़े नेता से मुलाकात करने पर बसपा में शामिल होने वाले कयासों पर उमाशंकर सिंह ने ये बयान दिया है। उमाशंकर सिंह ने कहा मुझे आजम खान की पत्नी की बसपा के किसी नेता से मुलाकात या बसपा में शामिल होने के खबरों की जानकारी नहीं है, लेकिन अगर आजम खान बसपा में शामिल होते हैं तो एक वोट जुड़ता है, तो मजबूत तो होना ही है।

 पार्टी में हर एक व्यक्ति का स्वागत

बसपा विधायक ने कहा कि वो पार्टी में आएं उनका स्वागत है। हर एक व्यक्ति का स्वागत करेंगे। पहले उनको आने तो दीजिए। अभी बसपा सुप्रीमो से मुलाकात की हमें कोई खबर नहीं है।

2027 में बनने जा रही बसपा की सरकार- उमाशंकर सिंह

बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा, ‘आजम खान मायावती जी पर भरोसा जाता रहे हैं तो मायावती जी भरोसा करने लायक भी हैं। 2027 में बसपा यूपी में सरकार बनाने जा रही है।’ 

रिपोर्ट- अमित कुमार

ये भी पढ़ें:  कानपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में घुसे चूहे, मचा हड़कंप, सर्च ऑपरेशन शुरू, डी-बोर्ड किए गए सभी यात्री-VIDEO

मुख्तार के छोटे बेटे उमर अंसारी की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस ने खोली हिस्ट्रीशीट; दो दिन पहले ही मिली थी जमानत





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *