58 साल का सुपरस्टार, जिसने कभी मिस नहीं किया सनराइज, पिता की दी सीख आज तक करते हैं फॉलो


akshay kumar- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@AKSHAYKUMAR
अक्षय कुमार।

आमतौर पर बॉलीवुड स्टार्स अपनी नाइट लाइफ के लिए मशहूर हैं। देर रात तक शूट या लेट नाइट पार्टी के बाद आमतौर पर इनकी सुबह देरी से ही होती है, लेकिन बॉलीवुड में एक सुपरस्टार ऐसा है, जिसने आज तक सन राइज यानी उगता सूरज मिस नहीं किया है। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की, जिन्होंने हाल ही में इंडिया टीवी के लोकप्रिय शो ‘आप की अदालत’ में इसका खुलासा किया। अपनी हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए मशहूर अक्षय कुमार ने बताया कि उनके पिता आर्मी में थे और अक्सर उन्हें जल्दी उठा देते थे। पिता के ये नियम अक्षय कुमार आज तक अपनी जिंदगी में फॉलो करते आए हैं।

अपने रूटीन से कॉम्प्रोमाइज नहीं करते अक्षय कुमार

आप की अदालत के दौरान इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा ने सुपरस्टार से पूछा- नॉर्मली फिल्म इंडस्ट्री में जो फिल्म स्टार हैं, सुपरस्टार हैं, वह देर से सोकर उठते हैं। आराम से सेट पर आते हैं। लेट आते हैं। प्रोड्यूसर को छकाते हैं, परेशान करते हैं और आप उस समय स्टूडियो में आ जाते हैं, जब वह सोने के लिए जा रहे होते हैं। इसके जवाब में अक्षय कुमार ने कहा- ‘मेरे फादर आर्मी में थे। उन्होंने एक आदत डाल रखी थी। आप विश्वास करें, मैं 58 साल का हूं और मेरी जिंदगी में मैंने अब तक एक भी बार मैं सनराइज मिस नहीं किया। सुबह उठने से आदमी न, उसकी किस्मत अपने आप जागना शुरू हो जाती है। आप और सिर्फ यह होता है कि वक्त का इंतजार करना पड़ता है। मेरे पिता हमेशा कहते थे कि जो रात को लेट जागते हैं, वह उल्लू होते हैं।’

अक्षय कुमार नहीं करते पार्टी

जब अक्षय कुमार से पूछा गया कि आप किसी पार्टी में नहीं जाते, आप किसी को दोस्त नहीं बनाते? तो जवाब में उन्होंने कहा- ‘हां, मैं पार्टियों में नहीं जाता। मुझे मजा नहीं आता, क्योंकि मुझे बोरियत सी लगती है। समझ में नहीं आता मैं क्या करूं। मैं यह नहीं कहता कि पार्टी में जाना गलत बात है। बिल्कुल नहीं कहता। इंडस्ट्री के अंदर मेरे बहुत बहुत ही बहुत ही कम दोस्त हैं। मेरे जो भी दोस्त हैं वह मेरे स्कूल के दोस्त हैं। आज से करीबन 40 साल पहले पुराने दोस्त हैं। मेरे 40 50 साल पहले की दोस्त हैं।’

अक्षय कुमार ने की हर जॉनर की फिल्म

अक्षय कुमार की पहली पहचान एक एक्शन हीरो के रूप में बनी और उनकी ‘मोहरा’ और ‘जानवर’ जैसी फिल्में सुपरहिट हुईं। खिलाड़ी फिल्मों की सीरीज ने अक्षय कुमार को बॉलीवुड का बड़ा स्टार बनाया। इसके बाद उन्होंने रोमांटिक फिल्में भी कीं और ‘धड़कन’, ‘अंदाज’ और ‘नमस्ते लंदन’ से धूम मचाई। अक्षय कुमार ने हेरा फेरी। मुझसे शादी करोगी, फिर हेरा फेरी, भूल भुलैया जैसी कॉमिक फिल्मों से भी खूब वाहवाही हासिल की। उनकी मीनिंगफुल फिल्मों का दौर आया। स्पेशल 26, बेबी, जॉली एलएलबी ने भी दर्शकों पर खास छाप छोड़ी।

ये भी पढ़ेंः

Aap Ki Adalat: अक्षय कुमार को इस सुपरस्टार ने दी थी हीरो बनने की सलाह, फ्लाइट पकड़ने में हुए फेल, खुल गई किस्मत

Aap Ki Adalat: आमिर खान की वो फ्लॉप फिल्म, जिसके चलते अक्षय कुमार संग शादी के लिए राजी हुईं थी ट्विंकल खन्ना

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *