Amazon-Flipkart के फेस्टिवल सेल में स्मार्टफोन खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान, फायदे में रहेंगे आप


Smartphone Sale, Amazon, Flipkart- India TV Hindi
Image Source : AMAZON
सेल में फोन खरीदते समय रखें ध्यान

Amazon और Fipkart पर साल की सबसे बड़ी सेल शुरू हो गई है। अमेजन प्राइम और फ्लिपकार्ट प्लस के साथ-साथ ब्लैक यूजर्स के लिए सेल का अर्ली एक्सेस मिल गया है। वहीं, आम यूजर्स के लिए यह सेल 23 सितंबर से शुरू हो रही है। अमेजन और फ्लिपकार्ट सेल में अगर आप सस्ते में स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है, नहीं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।

कीमत करें कंपेयर

ऐसे कई स्मार्टफोन हैं तो अमेजन, फ्लिपकार्ट के अलावा कई और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे कि क्रोमा, रिलायंस डिजिटल आदि पर उपलब्ध हैं। फेस्टिवल सेल के दौरान हर प्लेटफॉर्म पर स्मार्टफोन पर डिस्काउंट ऑफर किया जाता है। ऐसे में आपको अमेजन हो या फ्लिपकार्ट या फिर कोई और प्लेटफॉर्म, फोन की कीमत और उस पर मिलने वाले ऑफर्स को कंपेयर करना न भूलें।

बैंक ऑफर्स पर दें ध्यान

फोन पर कौन सा प्लेटफॉर्म सबसे ज्यादा डिस्काउंट ऑफर कर रहा है? ये जरूर चेक करें और कौन से बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से फोन खरीदने पर आपका फायदा हो सकता है, इसे भी ध्यान में रखें। उदाहरण के तौर पर आपके पास ABC बैंक का कार्ड है और किसी प्लेटफॉर्म पर उस कार्ड पर डिस्काउंट नहीं मिल रहा है, तो आप दूसरे बैंक का कार्ड ट्राई कर सकते हैं। इस तरह से आप स्मार्टफोन खरीदते समय ज्यादा से ज्यादा पैसे की बचत कर सकते हैं। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के साथ कई बैंक की साझेदारी होती है। ऐसे में अगर, आपके पास उस बैंक का क्रेडिट या डेबिट कार्ड है तो और ज्यादा फायदे का लाभ लिया जा सकता है।

स्पेशल डील्स करें ट्रैक

अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफॉर्म पर कई बार ब्लॉकबस्टर या खास तरह की डील्स का आयोजन किया जाता है। आप अगर, उस दौरान अगर कोई प्रोडक्ट खरीदते हैं तो और ज्यादा फायदा मिलने की संभावना है।

डिलीवरी टाइम का रखें ख्याल

फेस्टिवल सेल के दौरान प्रोडक्ट डिलीवरी का समय ज्यादा हो सकता है। ऐसे में आपको ऑर्डर करते समय डिलीवरी टाइम पर ध्यान जरूर दें। बाद में ऑर्डर कैंसिल करने पर आपको कई तरह के नॉन-रिफंडेबल चार्ज देने पड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें –

Amazon Prime मेंबर्स के लिए शुरू हुई सबसे बड़ी सेल, सस्ते मिलेंगे iPhone, Samsung, OnePlus के फोन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *